हिमाचल प्रदेश पुलिस ने बिशप कॉटन स्कूल, शिमला के तीन लापता छात्रों को उनकी गुमशुदगी के 24 घंटे के भीतर सुरक्षित बरामद कर लिया है। स्कूल के प्रधानाचार्य मैथ्यू पी जॉन की लिखित शिकायत के आधार पर न्यू शिमला पुलिस स्टेशन में एफआईआर नंबर 20/2025, धारा 137(2) के तहत मामला दर्ज किया गया था। पुलिस ने कई टीमों का गठन कर विभिन्न क्षेत्रों के सीसीटीवी फुटेज की जांच की। मिली सूचनाओं के आधार पर कोटखाई क्षेत्र के निकट एक घर चिन्हित किया गया, जहां से रविवार सुबह तीनों छात्रों को सुरक्षित पाया गया।
मामले का विवरण:
पुलिस के अनुसार, बिशप कॉटन स्कूल के छठी कक्षा के ये तीन छात्र 9 अगस्त, रक्षाबंधन के दिन दोपहर 12:09 बजे आउटिंग गेट पास लेकर मालरोड घूमने गए थे। पास की वैधता शाम 5 बजे तक थी, लेकिन छात्र समय पर वापस नहीं लौटे। इसके बाद स्कूल प्रशासन ने उनकी खोज शुरू की, लेकिन सफलता नहीं मिली। इस पर न्यू शिमला थाने में शिकायत दर्ज कराई गई, जिसके बाद पुलिस ने तत्परता से तलाश शुरू की।
शिक्षा मंत्री की प्रतिक्रिया:
शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने शिमला पुलिस की इस कामयाबी पर उन्हें बधाई दी है। उन्होंने कहा कि 24 घंटे के भीतर ही पुलिस ने बच्चों को सुरक्षित खोज निकाला, जो काबिले तारीफ है। मंत्री ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव गांधी और उनकी टीम की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने जांच में पूर्ण तत्परता और दक्षता दिखाई। शिक्षा मंत्री ने अभिभावकों को भी इस भरोसे के लिए धन्यवाद दिया और कहा कि प्रदेश सरकार और पुलिस पर उनका पूरा विश्वास था।