हिमाचल प्रदेश के मणिकर्ण में गुरुद्वारे के पास पेड़ गिरने से हुए दर्दनाक हादसे में छह लोगों की जान चली गई। इनमें से तीन मृतकों की पहचान हो गई है, जो हरियाणा स्कूल ऑफ डिजिटल मार्केटिंग, हिसार के छात्र थे। इनमें एक छात्रा और दो छात्र शामिल हैं, जिनकी पहचान उनके संस्थान के साथी विद्यार्थियों ने की।

पहचान हुए मृतकों के नाम
पहचान किए गए मृतकों में गुलशन कुमार (ढाणखुर्द, हांसी, हरियाणा), दिंता कौर (अमर बिहार, हिसार), और मनीष कुमार (चूरू, राजस्थान) शामिल हैं। इन छात्रों के शव संस्थान से आए शिक्षकों और सहपाठियों को सौंप दिए गए हैं, जबकि छात्रा का शव मंगलवार को सौंपा जाएगा।

अन्य मृतकों में रीना (जम्मू-कश्मीर), वर्शिणी (बंगलूरू) और समीर गुरुंग (नेपाल) शामिल हैं। इनके शवों को भी पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है।

मृतकों के परिजनों से संपर्क में दिक्कत
हादसे में जान गंवाने वाली छात्रा दिंता कौर के परिजनों से संपर्क करने में प्रशासन को काफी मशक्कत करनी पड़ी। आखिरकार शाम तक उनके परिजनों से बात हो पाई और उन्होंने कुल्लू पहुंचने की जानकारी दी।

हादसे से गमगीन परिवार, बेसुध हुआ पिता
बंगलूरू से घूमने आए रमेश बाबू के परिवार पर यह हादसा कहर बनकर टूटा। इस दुर्घटना में उनकी बेटी की मौत हो गई, जबकि पत्नी और बेटा गंभीर रूप से घायल हैं। उन्हें उपचार के लिए बंगलूरू भेजा गया है। बेटी का शव लेने आए रमेश बाबू अस्पताल में फूट-फूटकर रो पड़े। हादसे में वह खुद भी घायल हुए हैं और उनकी टांग में चोट आई है।

कैसे हुआ हादसा?
हरियाणा स्कूल ऑफ डिजिटल मार्केटिंग, हिसार के 17 छात्र मणिकर्ण घूमने आए थे। वे 28 मार्च से तोष में ठहरे थे और 30 मार्च को मणिकर्ण पहुंचे। जब उनका ट्रेवलर गुरुद्वारे के पास पहुंचा, तो तीन छात्र वाहन से बाहर निकले। इसी दौरान अचानक एक बड़ा पेड़ गिर गया। चालक ने तुरंत ट्रेवलर को आगे बढ़ा दिया, जिससे बाकी यात्री बच गए, लेकिन बाहर निकले तीनों छात्र पेड़ के नीचे दब गए और मौके पर ही उनकी मौत हो गई।

मदद और राहत राशि
कुल्लू प्रशासन ने मृतकों के परिजनों को ₹25,000 और घायलों को ₹10,000 की फौरी राहत देने की घोषणा की है। कुल्लू के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एन.आर. पवार ने बताया कि सभी मृतकों की पहचान हो चुकी है और उनके शव परिजनों को सौंप दिए गए हैं। वहीं, अस्पताल में भर्ती दो घायलों को उनके परिवार वाले बंगलूरू ले गए हैं और पांच अन्य घायलों को छुट्टी दे दी गई है।