हिमाचल में मौसम ने बदली करवट, धर्मशाला में झमाझम बारिश से राहत

धर्मशाला और आसपास के क्षेत्रों में मंगलवार दोपहर अचानक मौसम ने करवट बदली और तेज बारिश हुई, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली। हालांकि, इस बारिश से धान की कटाई प्रभावित हुई है। शिमला में धूप के साथ हल्के बादल छाए रहे।

आगामी सप्ताह का पूर्वानुमान
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार, हिमाचल प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में 2 अक्टूबर तक मौसम शुष्क रहेगा। 4 अक्टूबर से एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की संभावना है, जिसके चलते राज्य के मैदानी, मध्य व उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में 4 से 6 अक्टूबर तक बारिश होने का अनुमान है। इस दौरान तेज हवा और अंधड़ की चेतावनी भी जारी की गई है। 6 अक्टूबर को कुछ स्थानों पर भारी बारिश के लिए येलो अलर्ट है।

न्यूनतम तापमान
शिमला में 15.4°C, सुंदरनगर 20.2°C, भुंतर 18.5°C, कल्पा 9.6°C, धर्मशाला 17.9°C, ऊना 19.3°C, नाहन 21.5°C, पालमपुर 16.0°C, सोलन 18.4°C, मनाली 14.6°C, कांगड़ा 20.2°C, मंडी 21.7°C, बिलासपुर 22.2°C, हमीरपुर 20.7°C, कुफरी 14.1°C, कुकुमसेरी 8.3°C, नारकंडा 12.3°C, रिकांगपिओ 14.1°C, पांवटा साहिब 25.0°C, ताबो 5.2°C और बजौरा में 18.9°C दर्ज किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here