जम्मू में मंगलवार को वैष्णो देवी दर्शन के लिए जा रही एक बस, जो श्रद्धालुओं से भरी हुई थी, एक खड़े डंपर ट्रक से टकरा गई। इस हादसे में कम से कम 13 लोग घायल हो गए हैं, जिनमें तीन बच्चे और दो महिलाएं भी शामिल हैं। अधिकारियों के अनुसार सभी घायलों की हालत स्थिर है। यह दुर्घटना जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे पर नगरोटा में हुई जब बस के चालक ने वाहन पर नियंत्रण खो दिया। घायलों को सरकारी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।