श्रीनगर। कश्मीर में शनिवार सुबह एक बड़ा रेल हादसा टल गया। बारामूला-बनिहाल रेलमार्ग पर एक चील ट्रेन के इंजन से टकरा गई, जिससे ट्रेन का विंडशील्ड क्षतिग्रस्त हो गया और लोको पायलट घायल हो गया। घटना के बाद ट्रेन को तत्काल रोक दिया गया और राहत कार्य शुरू किए गए।
रेल विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना बिजबेहरा और अनंतनाग सेक्शन के बीच तब हुई जब ट्रेन बनिहाल की ओर जा रही थी। टक्कर के प्रभाव से इंजन का शीशा टूट गया और लोको पायलट विशाल को चेहरे और हाथ में चोट आई। उन्हें अनंतनाग रेलवे स्टेशन पर प्राथमिक उपचार प्रदान किया गया।
अधिकारियों ने बताया कि समय पर ट्रेन रोक देने से बड़ा हादसा टल गया। मरम्मत कार्य के बाद ट्रैक पर ट्रेन संचालन दोबारा शुरू कर दिया गया। रेलवे विभाग ने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं।