किश्तवाड़ में मुठभेड़, दूल में सुरक्षाबलों ने 2-3 आतंकियों को घेरा

जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में रविवार को सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। सेना के एक अधिकारी के अनुसार, खुफिया सूचना मिलने पर दुल क्षेत्र में तलाशी अभियान चलाया गया, जहां 2 से 3 आतंकियों के छिपे होने की आशंका थी। तलाशी के दौरान आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी, जिसके जवाब में सुरक्षाबलों ने मोर्चा संभाला। फिलहाल इलाके में गोलीबारी जारी है।

भारतीय सेना की व्हाइट नाइट कोर ने बताया कि दुल क्षेत्र में चल रहा अभियान आतंकियों के खिलाफ सघन कार्रवाई का हिस्सा है।

कुलगाम में नौवें दिन भी जारी गोलीबारी
दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले के अखल क्षेत्र में चल रहे अभियान का रविवार को नौवां दिन था। शनिवार रात हुई मुठभेड़ में सेना के दो जवान शहीद हो गए, जबकि दो अन्य घायल हो गए। अधिकारियों ने बताया कि 1 अगस्त को आतंकियों की मौजूदगी की जानकारी मिलने के बाद घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया गया था। इस दौरान अब तक दो आतंकी मारे जा चुके हैं, हालांकि उनकी पहचान और संगठन का पता नहीं चल पाया है।

सेना की चिनार कोर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर शहीद लांस नायक प्रीतपाल सिंह और सिपाही हरमिंदर सिंह को श्रद्धांजलि दी और उनके साहस व समर्पण को सलाम किया।

अधिकारियों के मुताबिक, रात भर चली गोलीबारी में दो और जवान घायल हुए, जिससे घायल सुरक्षाकर्मियों की संख्या बढ़कर नौ हो गई है। अभियान अभी भी जारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here