श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले में एक बार फिर ड्रोन हमले की घटनाएं सामने आई हैं। सूत्रों के मुताबिक, ड्रोन हमले के बाद इलाके में ब्लैकआउट हो गया है। इसके साथ ही अखनूर क्षेत्र में भी गोलीबारी होने की सूचना है।
स्थानीय संवाददाता से मिली जानकारी के अनुसार, ड्रोन गतिविधि के चलते सांबा में सतर्कता बढ़ा दी गई है। सुरक्षा एजेंसियां घटना की जांच में जुटी हुई हैं और इलाके में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।