जम्मू-कश्मीर के गंदेरबल जिले के सोनमर्ग बाजार में शनिवार शाम एक होटल में भीषण आग लग गई. आग की लपटें तेजी से फैलने लगीं, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई. घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की पांच गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं और आग बुझाने का काम शुरू कर दिया गया है. हालांकि, अब तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है.
प्रशासनिक अधिकारियों के मुताबिक, आसपास के इलाके में दहशत फैल गई है. दमकलकर्मी आग पर काबू पाने के कोशिश कर रहे हैं, लेकिन अभी तक यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि होटल में कितने लोग मौजूद थे और इस घटना में किसी की जान गई है या नहीं.