जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले के नौशेरा सेक्टर स्थित कलाल क्षेत्र में सोमवार को पाकिस्तान ने एक बार फिर से अपनी कायराना हरकत को अंजाम दिया है। जानकारी मिल रही है कि दोपहर 2.40 बजे भारतीय सेना की टुकड़ी सीमा पर गश्त कर रही थी। इस दौरान भारतीय सैनिकों को निशाना बना कर पाकिस्तान की और से स्नाइपर हमला किया गया। इस हमले में भारतीय सेना का एक जवान घायल हुआ है।

हवाई मार्ग से सैन्य अस्पताल पहुंचाया गया
घायल सैन्य जवान को प्राथमिक उपचार के दौरान हवाई मार्ग से सैन्य अस्पताल 150 जीएच राजौरी शिफ्ट किया गया। घायल सैन्य जवान की पहचान हवलदार पुरन सिंह 4 कमाऊ (कलाल बटालियन) के रूप में हुई है। फिलहाल इस बात की अधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं की गई।