कश्मीर के बाद एक बार फिर आतंकियों ने जम्मू को टारगेट किया है। सोमवार को जम्मू जिले के अखनूर के पलांवाला सेक्टर में भारत-पाकिस्तान नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर सुरक्षाबलों ने आतंकी हमले को नाकाम कर दिया। ऑपरेशन में एक पाकिस्तानी आतंकवादी को मार गिराया है।
वहीं इस हमले में भारतीय सेना के कुत्ते फैंटम ने अपनी जान गंवा दी। व्हाइट नाइट कॉर्प्स ने ट्वीट किया, 'जब हमारे सैनिक फंसे हुए आतंकवादियों के करीब पहुंच रहे थे, तो फैंटम ने दुश्मन की गोलीबारी का सामना किया, जिससे उसे घातक चोटें आईं। उनके साहस, निष्ठा और समर्पण को कभी नहीं भुलाया जा सकेगा।'
मंदिर में छिपकर बैठे थे आतंकी
दहशतगर्दों ने सेना के काफिले पर हमला किया, लेकिन चूक गए। आतंकी पास के ही एक मंदिर में छिपकर बैठे थे। मंदिर से निकलकर आतंकियों ने फायरिंग कर दी। फायरिंग के बाद फिर मंदिर में जाकर छिप गए। सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई करते हुए एक आतंकी को मंदिर में ही ढेर कर दिया। अन्य दो जंगल की तरफ भाग निकले। सेना ने सुरक्षा घेरा सख्त कर दिया है। ऑपरेशन में एनएसजी कमांडो को उतारा गया है।
आतंकियों ने बच्चों को बनाया बंधक
बताया जा रहा है कि ज्यौड़ियां से लगभग 25 किलोमीटर दूर एलओसी के अंतिम गांव बटल में शिव मंदिर में कुछ बच्चे रोज सुबह ट्यूशन पढ़ने आते हैं। तीन बच्चे सोमवार की सुबह मंदिर पहुंचे, तो वहां पहले से तीन आतंकी मौजूद थे। आतंकियों ने बच्चों को बंधक बना लिया। करीब आधे घंटे बाद बच्चों को बिना कोई नुकसान पहुंचाए आतंकी मंदिर से निकले और पास से गुजर रहे सैन्य काफिले को निशाना बनाया।
गनीमत रही कि फायरिंग की जद में काफिले में पीछे चल रही एंबुलेंस ही आई। सेना की व्हाइट नाइट कोर ने बताया आतंकियों के साथ मुठभेड़ जारी है। एक दहशतगर्द का शव और घटनास्थल से हथियार बरामद किए गए हैं। बता दें कि रविवार रात को ही कठुआ के बिलावर और राजोरी के तलवाल गांव में संदिग्ध देखे जाने की सूचना मिली थी।
एक हफ्ते में पांचवां हमला, तीन जवान बलिदान, आठ नागरिक मारे गए
जम्मू-कश्मीर में बीते एक हफ्ते में यह पांचवां आतंकी हमला है। इन हमलों में तीन जवान बलिदान हो गए। आठ नागरिकों की मौत हुई है।
- 24 अक्तूबर : बारामुला में गुलमर्ग के पास सैन्य काफिले पर हमला। सेना के तीन जवान बलिदान हो गए। दो पोर्टर भी मारे गए
- 24 अक्तूबर : दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के बटगुंड में आतंकियों ने मजदूर पर गोलीबारी की। हमले में मजदूर घायल हो गया, जिसका इलाज चल रहा है
-20 अक्तूबर : गांदरबल के गगनगीर में एक डॉक्टर, पांच प्रवासी मजदूरों समेत सात लोगों की आतंकियों ने हत्या कर दी।
-16 अक्तूबर : शोपियां में आतंकियों ने प्रवासी युवक की गोली मारकर हत्या कर दी थी।
मुठभेड़ स्थल पर टैंक भी तैनात
बताया जा रहा है कि पलांवाला सेक्टर में अन्य दो आतंकी जंगल में छिपे हुए हैं। इनको मार गिराने के लिए सेना ने एनएसजी कमांडो को उतारा है। सेना की तरफ से मुठभेड़ स्थल पर टैंक भी भेजे गए हैं। सेना आतंकियों को हर हाल में मार गिराना चाहती है। इनको हर तरफ से घेर रखा है।