झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस की ओर से गुरुवार को उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी गई। कांग्रेस की दूसरी लिस्ट में सात उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया गया है। इसके तहत बरही से कांग्रेस विधायक उमाशंकर अकेला का टिकट कट गया है। जबकि जेल में बंद आलमगीर आलम की जगह निशत आलम को उम्मीदवार बनाया गया है।

कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल की ओर से सात उम्मीदवारों की सूची जारी की गई है। इसके अनुसार पाकुड़ विधानसभा सीट से आलमगीर आलम की जगह निशत आलम को कांग्रेस उम्मीदवार बनाया गया है। वहीं बरही से उमाशंकर अकेला की जगह अरुण साहू को प्रत्याशी बनाया गया है।

कांके विधानसभा सीट से सुरेश कुमार बैठा उम्मीदवार होंगे। सुरेश बैठा लगातार चौथी बार कांके सीट के लिए उम्मीदवार होंगे। इससे पहले उन्होंने तीन बार कांके विधानसभा सीट में बीजेपी प्रत्याशी को कड़ी टक्कर दी।

डालटनगंज से कांग्रेस ने एक बार फिर से पूर्व मंत्री केएन त्रिपाठी को उम्मीदवार बनाया गया है। केएन त्रिपाठी इससे पहले वर्ष 2009 में डालटनगंज विधानसभा सीट से चुनाव जीत चुके हैं, लेकिन दो बार से लगातार उन्हें हार का सामना करना पड़ रहा है।

विश्रामपुर सीट से कांग्रेस ने सुधीर कुमार चंद्रवंशी और छतरपुर से राधाकृष्ण किशोर को प्रत्याशी बनाया गया है। राधाकृष्ण किशोर कांग्रेस, बीजेपी और जेडीयू टिकट पर छतरपुर से पांच बार चुनाव जीत चुके हैं और दो दिन पहले ही कांग्रेस में शामिल हुए हैं। वहीं पांकी से लाल सूरज को उम्मीदवार बनाया गया है।

झारखंड में कांग्रेस उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट

विधानसभा सीटउम्मीदवार का ना
पाकुड़निशत आलम
बरहीअरुण साहू
कांकेसुरेश कुमार बैठा
डालटनगंजकेएन त्रिपाठी
पांकीलाल सूरज
विश्रामपुरसुधीर कुमार चंद्रवंशी
छतरपुरराधाकृष्ण किशोर