बालाघाट: पाकिस्तानी नागरिकों की स्थिति स्पष्ट, 5 शॉर्ट टर्म वीजा धारक लौटे

बालाघाट जिले में पाकिस्तान से शॉर्ट टर्म वीजा पर आए पांच नागरिक अपनी वीजा अवधि पूरी होने के बाद 22 अप्रैल को स्वदेश लौट गए। यह जानकारी सोमवार को जिले के पुलिस अधीक्षक नागेंद्र सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि इन नागरिकों की भारत यात्रा केवल सात दिनों के लिए स्वीकृत थी और निर्धारित समय पूरा होने पर वे स्वेच्छा से वापस लौट गए।

हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुई आतंकी घटना के बाद केंद्र सरकार ने भारत में रह रहे पाकिस्तानी नागरिकों की स्थिति की समीक्षा करने और आवश्यकतानुसार उन्हें वापस भेजने के निर्देश दिए थे। हालांकि, बालाघाट में लौटे पांच नागरिकों की वीजा मियाद पहले से ही 22 अप्रैल को समाप्त हो रही थी। इसलिए उन्हें अलग से भेजने की आवश्यकता नहीं पड़ी।

44 नागरिक लॉन्ग टर्म वीजा पर रह रहे
बालाघाट में फिलहाल 44 पाकिस्तानी नागरिक लॉन्ग टर्म वीजा (LTV) पर निवासरत हैं। एसपी नागेन्द्र सिंह ने बताया कि ये सभी नागरिक सिंधी समाज से संबंध रखते हैं और पाकिस्तान में धार्मिक एवं सामाजिक प्रताड़ना का सामना करने के बाद भारत आए हैं। इनमें से कुल 45 नागरिक भारत आए थे, जिनमें से एक व्यक्ति को भारत की नागरिकता मिल चुकी है। शेष 44 लोगों की नागरिकता प्रक्रिया जारी है। प्रशासन द्वारा आवश्यक दस्तावेज़ों की जांच और केंद्र सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुसार प्रक्रिया प्रचलन में है।

नियमों के तहत नागरिकता प्रक्रिया
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि लॉन्ग टर्म वीजा पर रह रहे ये लोग भारत सरकार की निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार स्थायी नागरिकता प्राप्त करने की राह पर हैं। इनकी नागरिकता संबंधी फाइलें संबंधित मंत्रालयों को भेजी जा चुकी हैं और सुरक्षा जांच समेत अन्य प्रक्रियाएं जारी हैं। बालाघाट प्रशासन सभी लॉन्ग टर्म वीजा धारकों पर नियमित निगरानी रखे हुए हैं। इनके निवास स्थान, गतिविधियों और दस्तावेज़ों का समय-समय पर परीक्षण किया जाता है, ताकि किसी भी प्रकार की सुरक्षा में कोई चूक न हो।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here