राजधानी भोपाल के निजी कॉलेज की चार छात्राओं के साथ मुस्लिम युवकों के एक गिरोह द्वारा हिंदू युवक बनकर दोस्ती करने, फिर पहली मुलाकात में दुष्कर्म का वीडियो बनाकर उन्हें ब्लैकमेल करने के साथ गांजा पिलाने और मांस खिलाकर उन्हें मुस्लिम धर्म अपनाने के लिए दबाव बनाने का खुलासा हुआ है। आरोपी इतने शातिर हैं कि एक बार एक युवती से शारीरिक संबंध बनाने के बाद उसका वीडियो वायरल करने की धमकी देकर दूसरी युवती से दोस्ती कराने और उसके साथ संबंध बनाने के लिए दबाव बनाते थे।

कॉलेज के पूर्व छात्र फरहान वर्ष 2020 में कॉलेज की छात्रा के साथ पहली बार दुष्कर्म किया था। इसके बाद से यह गिरोह कई युवतियों को अपने जाल में फंसाकर ब्लैकमेल कर दुष्कर्म कर चुका है। गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों के मोबाइल जांच में कई हिंदू युवतियों के मोबाइल नंबर मिले हैं, जिनमें कई बार बात हुई है। जांच के लिए गठित एसआईटी जेल में बंद दोनों आरोपियों को दोबारा रिमांड पर लेने की तैयारी कर रही है। इस बैतूल की दो सगी बहनों के साथ दरिंदगी की है। पहले बड़ी को अपनी जाल में फंसाया, इसके बाद दोस्ती कर छोटी बहन से दुष्कर्म का उसका भी वीडियो बना लिया। बदनामी के डर से प्रकरण दर्ज कराने के बाद दोनों बहनें बैतूल चली गई हैं। 

फरहान और साद की गिरफ्तारी, शाहिल और अली की तलाश
पुलिस ने दरिंदगी के इस मामले को कई दिनों तक छिपाए रखा। मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रकरणों को अलग-अलग थानों को जांच के लिए सौंप दिया, ताकि मीडिया की सुर्खियां न बन सके। मामला मीडिया में सामने आने के बाद पुलिस आयुक्त हरिनारायणचारी मिश्रा ने एसआईटी का गठन कर दिया है। पुलिस के अनुसार फरहान जहांगीराबाद का रहने वाला है, जबकि साद अशोका गार्डन निवासी है। फरहान ने पहली बार जिस युवती से दरिंदगी की उसका वीडियो बनाकर अन्य युवतियों से संबंध बनाए। इतना ही नहीं फरहान ने अबरार नामक एक अन्य युवक से भी पीड़ित युवती को शारीरिक संबंध बनाने के लिए मजबूर किया था।

छोटी बहन से दरिंदगी के बाद टूटा सब्र का बांध
पुलिस के अनुसार फरहान ने कॉलेज की जिस छात्रा के साथ पहली बार 2022 में दुष्कर्म किया था वो बैतूल की रहने वाली है। उसके जरिए वह करीब आधा दर्जन हिंदू युवतियों को अलग-अलग स्थानों पर अलग-अलग मुस्लिम लड़कों के साथ दुष्कर्म कराकर उनका वीडियो बनवाकर उन्हें ब्लैकमेल करता रहा। बैतूल निवासी युवती की छोटी बहन भी पिछले वर्ष भोपाल में पढ़ने आई। अशोका गार्डन स्थित कमरे पर एक दिन पीड़िता की छोटी बहन गुमशुम बैठी थी। बड़ी बहन ने पूछा कि क्या हुआ। तब छोटी बहन ने बताया कि दीदी आपका दोस्त फरहान ने मेरे साथ दुष्कर्म किया और उसका वीडियो बनाकर ब्लैकमेल कर रहा है। वीडियो वायरल करने की धमकी देकर दूसरे युवकों के साथ संबंध बनाने के लिए दबाव बना रहा है। इसके बाद 24 वर्षीय उक्त छात्रा के सब्र का बांध टूट गया और वह अपनी छोटी बहन को इस दलदल में फंसता देख बागसेवनिया थाने पहुंची और प्रकरण दर्ज कराया, क्योंकि फरहान ने पहली बार बागसेवनिया क्षेत्र में स्थित एक होटल में ही पीड़िता के साथ दुष्कर्म किया था। इसके बाद जहांगीराबाद स्थित एक घर में भी दरिंदगी की थी।

जेल भेजे गए आरोपियों को दोबारा रिमांड पर लेने की तैयारी
भोपाल की एक प्रतिष्ठित कॉलेज में पढ़ने वाली छात्राओं को धर्म विशेष के युवकों द्वारा हिंदू युवक बनकर दोस्ती कर उनसे दुष्कर्म कर वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने, गांजा पिलाने, मांस खिलाकर धर्म के प्रति घृणा उत्पन्न करने और मुस्लिम धर्म अपनाने के लिए दबाव बनाने का खुलासा होने के बाद पुलिस मुख्यालय भी अलर्ट हो गया है। पुलिस मुख्यालय ने इस संबंध में भोपाल पुलिस आयुक्त से पूरी रिपोर्ट तलब की है। पीएचक्यू द्वारा रिपोर्ट मांगे जाने के बाद इस कांड के जेल भेजे गए दोनों आरोपियों को फिर से रिमांड पर लेने की तैयारी पुलिस कर रही है। वहीं दो अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के भी प्रयास किए जा रहे हैं। 

बढ़ सकती है पीड़ितों और आरोपियों की संख्या
पुलिस की मानें तो इस कांड का पूरा खुलासा होने के बाद पीड़ित युवतियों की संख्या बढ़ सकती है। आरोपियों की संख्या भी और बढ़ सकती है, क्योंकि कई युवतियों को शिकार बनाए जाने की आशंका है। छात्राएं बदनामी और कॅरियर बर्बाद होने के डर से चुप हैं। इस मामले में एक गिरोह बनाकर धर्म विशेष की युवतियों को टारगेट कर दरिंदगी की गई है। इसलिए पुलिस इस मामले में संगठित अपराध की धाराएं भी लगा सकती है।