रीवा (मध्य प्रदेश): रीवा में एक अस्पताल के प्रबंधक ने आत्महत्या का प्रयास करते हुए खुद को गोली मार ली। प्रतीक सिंह उर्फ कुक्कू ने सोमवार रात लगभग 12 बजे अपने मुंह में पिस्टल डालकर गोली चलाई। आनन-फानन में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
परिजनों ने बताया कि घटना के समय पूरा परिवार सोने की तैयारी कर रहा था। कमरे से अचानक गोली चलने की आवाज सुनकर परिवार स्तब्ध रह गया। कमरे में प्रतीक खून से लथपथ पड़े हुए मिले।
प्रतीक रीवा के ही अस्पताल में स्टाफ मैनेजमेंट का काम संभालते थे। डॉक्टरों ने बताया कि गोली लगने से उनके अंदरूनी अंगों को गंभीर चोटें आई हैं, जिस कारण उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया है। चिकित्सकों ने उनकी स्थिति को बेहद नाजुक बताया है।
पुलिस मामले की जांच में जुटी है। अभी तक प्रतीक के कमरे से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। पुलिस परिजनों से पूछताछ कर रही है और यह पता लगाने में लगी है कि प्रतीक के पास पिस्टल कहां से आई और उन्होंने यह कदम क्यों उठाया।