सूरत। गुजरात के सूरत शहर में बेटे के जन्मदिन की खुशी रियल एस्टेट बिल्डर के लिए कानूनी परेशानी बन गई। डुमस इलाके के लांगर सर्कल के पास सार्वजनिक सड़क पर ट्रैफिक रोककर पटाखे फोड़ने के मामले में पुलिस ने 58 वर्षीय दीपक इजदार को गिरफ्तार किया।

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

घटना 21 दिसंबर को हुई थी। दीपक ने अपने बेटे ध्येय के जन्मदिन के मौके पर सड़क पर वाहनों की आवाजाही रोक दी और पटाखे फोड़े। किसी राहगीर ने मोबाइल में इस पूरे घटनाक्रम को रिकॉर्ड किया और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो में दीपक हाथों में पटाखों की लड़ियां पकड़कर गाड़ियों को रुकने का इशारा करते दिखे।

पुलिस की कार्रवाई

वीडियो वायरल होने के बाद डुमस थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। जांच में यह सामने आया कि पटाखे फोड़ने के लिए कोई अनुमति नहीं ली गई थी और यह पुलिस आयुक्त के आदेशों का उल्लंघन था। इसके बाद पुलिस ने दीपक इजदार को गिरफ्तार किया। बाद में उन्हें जमानत मिल गई।

कानून उल्लंघन का मामला

पुलिस के अनुसार, दीपक ने पोस्ट ऑफिस के सामने सड़क पर पटाखे फोड़े, जिससे आम लोगों को असुविधा हुई। यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त द्वारा जारी आदेशों के खिलाफ थी। इसके आधार पर उनके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 223 के तहत मामला दर्ज किया गया है, जो सरकारी आदेश की अवहेलना से संबंधित है।

प्रशासन का संदेश

पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि सार्वजनिक सड़कें निजी जश्न मनाने की जगह नहीं हैं। इस तरह के कृत्यों से ट्रैफिक बाधित होता है और दुर्घटना का खतरा बढ़ता है। अधिकारियों ने कहा कि खुशी के मौकों पर भी कानून का पालन करना और दूसरों की सुरक्षा व सुविधा का ध्यान रखना जरूरी है।