अहमदाबाद में हुए विमान हादसे के बाद एअर इंडिया की कई उड़ानों में तकनीकी दिक्कतें सामने आ रही हैं, जिससे यात्रियों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसी बीच राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरद पवार गुट) की सांसद सुप्रिया सुले ने दिल्ली से पुणे जाने वाली एयर इंडिया की उड़ान AI 2971 को लेकर अपनी नाराजगी जताई है।
सुले ने सोशल मीडिया पर लिखा कि वे एयर इंडिया की फ्लाइट से दिल्ली से पुणे की यात्रा कर रही थीं, जो तीन घंटे से अधिक विलंबित थी। उन्होंने शिकायत की कि देरी के बावजूद यात्रियों को कोई स्पष्ट जानकारी या मदद नहीं दी गई और एयरलाइन की सेवाएं बेहद खराब रही हैं। उन्होंने कहा कि इस तरह की लापरवाही अब एअर इंडिया की आदत बनती जा रही है।
“यात्रियों को नहीं मिल रहा सहयोग”
सुप्रिया सुले ने अपनी पोस्ट में कहा कि इस प्रकार की स्थिति में यात्री पूरी तरह असहाय हो जाते हैं, जो बेहद चिंताजनक है। उन्होंने नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू और मंत्रालय को टैग करते हुए अपील की कि इस मामले में दखल दें और एयरलाइन को जवाबदेह बनाएं, क्योंकि यात्री बेहतर सेवा के हकदार हैं।
एअर इंडिया की 6 अंतरराष्ट्रीय उड़ानें रद्द
इस बीच, एयर इंडिया ने विभिन्न कारणों और विमानों की अतिरिक्त तकनीकी जांच के चलते मंगलवार को 6 अंतरराष्ट्रीय उड़ानें रद्द कर दी हैं। इनमें दिल्ली-दुबई, दिल्ली-वियना, दिल्ली-पेरिस, बेंगलुरु-लंदन, लंदन-अमृतसर और मुंबई-सैन फ्रांसिस्को की उड़ानें शामिल हैं।
इससे पहले अहमदाबाद से लंदन के गैटविक एयरपोर्ट जाने वाली फ्लाइट को भी रद्द किया गया था। एयर इंडिया के मुताबिक, यह निर्णय विमानन नियामक DGCA द्वारा सभी उड़ानों की विस्तृत जांच के निर्देशों के तहत लिया गया है।