मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने मंगलवार को श्री आनंदपुर साहिब में नौवें गुरु, श्री गुरु तेग बहादुर जी की स्मृति में एक वर्ल्ड-क्लास यूनिवर्सिटी बनाने की घोषणा की। उन्होंने बताया कि यह पहल गुरु साहिब जी की 350वीं शहादत वर्षगांठ पर पंजाब सरकार की ओर से एक छोटा सा श्रद्धांजलि प्रयास है।
इस अवसर पर आम आदमी पार्टी के नेशनल कन्वीनर अरविंद केजरीवाल भी मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि सरकार ने इस ऐतिहासिक अवसर को यादगार बनाने के लिए कई महीनों से तैयारी की है। आनंदपुर साहिब शहर की सफाई, ड्रोन शो और नगर कीर्तन जैसे व्यापक इंतजाम किए गए हैं। केजरीवाल ने कहा कि यदि कुछ कमियाँ रह गई हों तो इसके लिए वे और सरकार की ओर से क्षमा चाहते हैं।
समारोह के दौरान मुख्यमंत्री मान ने गुरु साहिब जी की शहादत के अवसर पर विशाल रक्तदान शिविर और पौधारोपण अभियान का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि रक्तदान और अंगदान सामुदायिक सौहार्द का संदेश देते हैं, जबकि पेड़-पौधे लगाना पर्यावरण और प्राकृतिक संसाधनों की सुरक्षा के लिए आवश्यक है। उन्होंने युवाओं की सराहना की, जिन्होंने स्वेच्छा से इन गतिविधियों में भाग लिया, और लोगों को अंग एवं टिश्यू दान के लिए प्रेरित किया। इस दौरान सीएम मान की धर्मपत्नी डॉ. गुरप्रीत कौर भी उपस्थित रहीं।
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि 350वीं शहादत वर्षगांठ के समापन समारोह में शामिल होना उनके लिए अत्यंत सौभाग्यपूर्ण अनुभव था। उन्होंने कहा कि गुरु साहिब जी के उपदेश हमें हमेशा सत्य, साहस और मानवता के मार्ग पर अग्रसरित करते रहें।
यह पहल गुरु तेग बहादुर जी की विरासत को यादगार बनाने के साथ-साथ पंजाब में शिक्षा, पर्यावरण संरक्षण और सामाजिक सेवा को बढ़ावा देने का एक महत्वपूर्ण कदम है।