जालंधर वेस्ट विधानसभा सीट शीतल अंगुराल के इस्तीफा देने के बाद खाली हुई थी। भाजपा ने उन्हें उपचुनाव में उम्मीदवार बनाया है। मतगणना सुबह आठ बजे शुरू होगी और दोपहर तक पूरी तस्वीर साफ हो जाएगी।

जश्न में डूबे कार्यकर्ता और परिवार

आप की एकतरफा जीत के बाद पार्टी कार्यकर्ता और मोहिंदर भगत का परिवार जश्न मनाने में जुट गए।

मोहिंदर भगत जीते

उपचुनाव में आप के उम्मीदवार मोहिंदर भगत 37325 वोटों से जीत गए हैं। भाजपा दूसरे स्थान पर, कांग्रेस तीसरे स्थान पर रही। 

उपचुनाव में बढ़त पर हरपाल चीमा बोले-लोग आप के साथ

उपचुनाव में आप की बढ़त पर पंजाब के मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने कहा कि मैं जालंधर पश्चिम के लोगों को धन्यवाद देना चाहता हूं। मुझे इस सीट को बड़े अंतर से बरकरार रखने का भरोसा है। लोग आप के साथ हैं। हम पंजाब के लोगों के लिए और उनके पक्ष में काम कर रहे हैं... कांग्रेस ने 1975 में आपातकाल लगाकर बहुत बड़ी गलती की थी। उन्हें इसकी कीमत चुकानी पड़ी। अब भाजपा को संविधान बदलने के अपने प्रयासों की कीमत चुकानी पड़ेगी।

12वें राउंड में भगत को पचास हजार मत

बारहवें राउंड में आप के मोहिंदर भगत के 50732 मत ले चुके हैं। भाजपा के शीतल अंगुराल दूसरे नंबर पर हैं और कांग्रेस की सुरिंदर कौर तीसरे नंबर पर हैं। 

आप को मिली जीत

आम आदमी पार्टी ने जालंधर पश्चिम विधानसभा उपचुनाव जीत लिया है। 

भगत को 46 हजार से अधिक वोट

ग्यारहवें राउंड में आप के मोहिंदर भगत को 46064 वोट मिले हैं। कांग्रेस की सुरिंदर कौर को 14668 और भाजपा के शीतल अंगुराल को 15393 वोट मिले हैं।