बठिंडा की तलवंडी साबो नगर काउंसिल के पूर्व प्रधान अजीज खान की सोमवार देर रात संगरूर-भवानीगढ़ रोड पर कालाझाड़ टोल प्लाजा पर सड़क हादसे में मौत हो गई। इस हादसे में अजीज खान के साथी शमशेर खान और गनमैन गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस के मुताबिक हादसा सोमवार देर रात करीब डेढ़ बजे घनी धुंध के कारण हुआ। धुंध के कारण अजीज खान की स्कार्पियो गाड़ी टोल प्लाजा पर डिवाइडर से जा टकराई। इस हादसे में गाड़ी भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।

काला झाड़ पुलिस चौकी से मामले के जांच अधिकारी एएसआई निरभै सिंह ने बताया कि हादसे के वक्त काला झाड़ टोल प्लाजा पर तैनात स्टाफ ने इसकी सूचना पुलिस कंट्रोल रूम पर दी। कंट्रोल रूम से जैसे ही इसकी जानकारी पुलिस चौकी पर पहुंची, तुरंत पुलिस मौके पर पहुंची। अजीज खान समेत तीनों घायलों को तुरंत नजदीक पड़ते पटियाला के सरकारी राजिंदरा अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने अजीज खान को मृत घोषित कर दिया। जबकि गनमैन व अजीज खान के दोस्त शमशेर खान की हालत गंभीर बनी है।

उधर मृतक के परिवार वालों के मुताबिक अजीज खान सोमवार रात को अपने एक दोस्त के पास गांव हीरों में गए थे, वहां से उन्हें आगे पटियाला जाना था। दोस्त के घर खाना खाने के बाद जब वह पटियाला की तरफ जा रहे थे, तो देर रात करीब डेढ़ बजे रास्ते में उनकी गाड़ी घनी धुंध के चलते काला झाड़ टोल प्लाजा पर डिवाइडर से जा टकराई।

गैंगस्टर कुलबीर नरुआना का करीबी था अजीज खान
सड़क हादसे में मरने वाला अजीज खान गैंगस्टर कुलबीर नरुआना का नजदीकी बताया जा रहा है। गौरतलब है कि पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला के कत्ल के बाद अजीज खान ने प्रेस कांफ्रेंस करके आरोप लगाए थे कि लारेंस बिश्नोई गैंग ने ही मूसेवाला के कत्ल की योजना बनाई थी। साथ ही अजीज खान ने दावा किया था कि मूसेवाला को कत्ल करने के लिए गैंगस्टर पहले तलवंडी साबो भी आए थे। अजीज खान की सुरक्षा को खतरे के मद्देनजर सरकार की ओर से सुरक्षा भी प्रदान की गई थी।