बठिंडा के बाबा दीप सिंह नगर समीप स्थित बठिंडा कैमिकल फैक्टरी से निकलने वाली राख स्थानीय लोगों के लिए परेशानी का सबब बन चुकी है। लोगों ने उक्त समस्या को लेकर कई बार फैक्टरी प्रबंधकों से बात की लेकिन कोई हल नहीं निकला तो लोगों ने मजबूर होकर मुख्य गेट के आगे धरना लगाकर बठिंडा कैमिकल मैनेजमेंट मुर्दाबाद के नारे लगाकर प्रदर्शन किया।
फैक्टरी के आगे धरने पर बैठी गुरबख्श कौर एवं डॉ. सतवीर सिंह, मनप्रीत सिंह ने बताया कि पिछले लंबे समय से इस फैक्टरी से दिन एवं रात के समय काली राख निकलती है, जो लोगों के घरों की छत्तों पर आकर गिरती है। यह राख कई मोहल्ले के लोगों की आंखों में भी पड़ चुकी है।
लोगों ने बताया कि अगर हम अपनी गाड़ी को बिना ढके पार्क कर दें तो सुबह तक गाड़ी पर बडी मात्रा में राख गिरी होती है। इसके अलावा रात के समय उक्त फैक्टरी से इतनी भयानक बदबू आती है कि सांस लेने में भी कई बार दिक्कत आ जाती है।
लोगों का कहना था कि उनको अब हमेशा डर सता रहा कि इस प्रदूषण के कारण कहीं उनको कोई भयानक बीमारी ना लग जाए। अब वे इस एरिया से पलायन करने की योजना बना रहे है।
लोगों के साथ प्रदर्शन में शामिल एरिया के पार्षद ने कहा कि इस समस्या बाबत कई बार कैमिकल फैक्टरी प्रबंधन से बात हुई लेकिन उनकी समस्या का हल नहीं हुआ। अब उन्हें लोगों के साथ मिलकर प्रदर्शन करना पड़ रहा है।
वहीं बठिंडा कैमिकल फैक्टरी के पीआरओ तेजिंदर सिंह का कहना था कि उक्त एरिया के लोग प्रबंधन से मिले थे। लोगों की हर समस्या को सुनकर उसका समाधान किया जा चुका है। इस पूरे मामले में जब फैक्टरी मालिक राजिंदर मित्तल का पक्ष जानने के लिए उनको फोन किया गया तो उन्होंने फोन नहीं उठाया।