सीएम मान बोले- कैप्टन ने मोती महल के सौंदर्यीकरण पर खर्च किया, मगर पटियाला का बुरा हाल

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने शुक्रवार को पटियाला में पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह पर जमकर हमला बोला। सीएम मान ने कहा कि कैप्टन ने अपने मोती महल को आकर्षक बनाने व रंग-रोगन पर लाखों रुपये खर्च कर डाले लेकिन उनके शहर में नरक जैसी स्थिति है। सड़कों का बुरा हाल है और सीवरेज की कोई व्यवस्था नहीं है लेकिन जब से पंजाब में आप की सरकार बनी है, खासतौर से पटियाला के रुके सभी विकास प्रोजेक्टों को पूरा कराया जा रहा है।

मान ने शहर के विकास के लिए 167 करोड़ रुपये के प्रोजेक्टों के चल रहे कामों की प्रगति का जायजा लिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि शहर में नए बस अड्डे और सड़कों के निर्माण, ड्रेन के चैनलाइजेशन और सौंदर्यीकरण के प्रोजेक्ट, मुसाफिर मेमोरियल सेंट्रल स्टेट लाइब्रेरी में डिजिटल लाइब्रेरी के निर्माण और अन्य प्रोजेक्ट काफी लंबे समय से अटके थे लेकिन उनकी सरकार ने इन प्रोजेक्टों को तेज गति से आगे बढ़ाया है।

भगवंत मान ने कहा कि शहर में बन रहे अत्याधुनिक बस अड्डे का 93 फीसदी काम पूरा हो चुका है। एक अप्रैल तक इस बस स्टैंड को शुरू कर दिया जाएगा। सीएम ने बताया कि इस अड्डे में लिफ्ट और रैंप जैसी सुविधाएं मुहैया करवाई जाएंगी। इस अड्डे से 1500 बसें चलेंगी और लोगों को बड़े स्तर पर सुविधा मिलेगी। उन्होंने कहा कि मौजूदा बस अड्डे को शहर की शटल बस सेवा के लिए इस्तेमाल किया जाएगा, जिससे शहर के अलग-अलग हिस्सों को बस सेवा चलाई जाएगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि शहर निवासियों को 24 घंटे नहरी पानी की सप्लाई को सुनिश्चित किया जाएगा। इसके लिए 342 करोड़ के प्रोजेक्ट में सड़कों के पुन: निर्माण पर 20 करोड़ रुपये अतिरिक्त खर्च होंगे। यह प्रोजेक्ट भी जल्द ही लोगों को समर्पित किया जाएगा। उन्होंने मॉडल टाउन ड्रेन के चैनलाइजेशन और सौंदर्यीकरण का प्रोजेक्ट 31 मार्च तक मुकम्मल करने का आदेश दिया। इसके अलावा ऐतिहासिक राजिंदरा झील को विश्वभर के लोगों के लिए पर्यटन केंद्र के तौर पर विकसित किया जाएगा। 

भगवंत मान ने कहा कि मुसाफिर मेमोरियल सेंट्रल स्टेट लाइब्रेरी के डिजीटलाइजेशन पर 8.26 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं। सीएम ने साफ किया कि अगर निर्धारित समय में यह सभी प्रोजेक्ट मुकम्मल न हुए तो अधिकारियों की जिम्मेदारी तय की जाएगी। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने भादसो रोड पर टिवाना चौक में माडल टाउन ड्रेन के नवीनीकरण का नींव पत्थर रखा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here