लुधियाना: शव बदलने का आरोप, मृतक के परिजनों ने सिविल अस्पताल में किया हंगामा

लुधियाना में गुरुवार सुबह सिविल अस्पताल में उस समय हंगामा हो गया जब एक परिवार ने शव बदलने का आरोप लगाया। सराभा नगर इलाके में रहने वाले आयुष नाम के युवक की नेचुरल डेथ हुई थी। परिवार के कुछ सदस्य विदेश में थे। उन्होंने वहां से आना था इसलिए परिवार वालों ने शव सिविल अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया।

गुरुवार सुबह जब परिवारिक सदस्य शव लेने के लिए अस्पताल पहुंचे तो पता चला कि अस्पताल प्रबंधकों ने शव किसी और को उठवा दिया है, जिसके बाद परिवार वालों ने हंगामा शुरू कर दिया। काफी समय तक कोई जवाब नहीं मिला तो परिवार वालों ने तोड़फोड़ कर वहां कई शीशे क्षतिग्रस्त कर दिए। सूचना मिलते ही एडीसीपी वन रुपिंदर, एसीपी सेंट्रल रमनदीप सिंह भुल्लर और थाना डिवीजन नंबर दो की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस मुलाजिमों ने किसी तरह से परिवार वालों को शांत किया और मामले की जांच का आश्वासन दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here