सहेली के साथ ही शादी करने की जिद पकड़कर परिवार वालों को बिना बताए घर से लापता हुई किशोरी तीन दिन बाद घर लौट आई और कमरा बंद कर फंदा लगा लिया। आत्महत्या करने से पहले किशोरी घर से लापता होने की बात को लेकर भाई बहनों से झगड़ा करने लगी थी।

घटना का पता उस समय चला जब किशोरी पक्खोवाल रोड इलाके में रहने वाली किशोरी (13) के पिता घर आए तो परिवार वालों ने उन्हें बताया। जब वह कमरा खोल कर अंदर गए तो बेटी का शव लटक रहा था। उनके चिल्लाने की आवाज सुन आसपास के लोग इकट्ठा हो गए। लोगों ने तुरंत इसकी जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलने के बाद थाना दुगरी की पुलिस मौके पर पहुंचची। पुलिस ने जांच के बाद शव कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

किशोरी के पिता ने बताया कि वह मजदूरी करते हैं और उनके चार बच्चे हैं। उनकी बेटी की इलाके में ही एक सहेली थी जिसे वह पसंद करने लगी थी और परिवार वालों को बोला करती थी कि वह उसी से शादी करेगी। परिवार वाले उसे मना करते थे और इसी बात को लेकर किशोरी की परिवार वालों से कहासुनी हो जाती थी। वह तीन दिन तक सहेली के साथ ही घर से बाहर रही। किसी को कुछ पता नहीं चल पा रहा था कि वह कहां गई है। तीन दिन बीतने के बाद ढूंढते हुए परिवार को किशोरी पक्खोवाल रोड पर मिली थी। घर लौटने पर इसी बात को लेकर उसका अपने तीन अन्य भाई-बहनों से झगड़ा हो गया। इसके बाद उसने खुद को कमरे में बंद करके पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। 

शुक्रवार शाम वह काम पर से लौटे तो बच्चों ने उन्हें सारी बात बताई। इसके बाद वह किसी तरह से कमरा खोलकर अंदर गए तो अंदर बेटी लटक रही थी। उन्होंने बेटी को नीचे उतारा और अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। थाना दुगरी के इंचार्ज इंस्पेक्टर गुरप्रीत सिंह ने बताया कि परिवार वालों ने उनके पास बयान दर्ज करवा दिए हैं। उन्हीं के बयान पर कार्रवाई की गई है और शव पोस्टमार्टम करवाकर परिवार को सौंप दिया गया है।