पंजाब भाजपा प्रधान सुनील जाखड़ शुक्रवार को कातिलाना हमले में घायल हुए शिवसेना पंजाब के नेता संदीप थापर गोरा से मिलने अस्पताल पहुंचे। इसके बाद उन्होंने कहा कि पंजाब में असहिष्णुता बढ़ती जा रही है। मान सरकार कानून-व्यवस्था को संभालने में सक्षम नहीं है।
कट्टरपंथियों के खिलाफ आवाज उठाने वाले शिवसेना पंजाब के नेता संदीप थापर गोरा पर शुक्रवार सुबह निहंगों के बाणे में आए तीन युवकों ने बीच सड़क पर तलवारों से ताबड़तोड़ हमला कर दिया था। हमलावरों ने सिर, गर्दन, कंधे और हाथों पर तलवार से 12 वार किए। वारदात के समय गोरा के साथ उनका सिक्योरिटी गार्ड भी था, लेकिन हमलावरों के सामने वो भी कुछ नहीं कर सका।
इसके बाद हमलावर गोरा की एक्टिवा से ही फरार हो गए। सड़क से गुजर रहे लोग हमला होते देखते रहे, लेकिन किसी ने भी गोरा को बचाने की हिम्मत नहीं जुटाई। आरोपियों को कुछ ही घंटे बाद श्री फतेहगढ़ साहिब से गिरफ्तार कर लिया, जबकि एक आरोपी अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। दोनों आरोपियों की पहचान लुधियाना के डिब्बा रोड के मोहल्ला कंपनी बाग इलाके में रहने वाले सरबजीत सिंह साबा और हरजोत सिंह जोत के रूप में हुई है, जबकि तीसरा साथी टहल सिंह अभी फरार है।