प्रधानमंत्री के तौर लगातार तीसरी बार नरेंद्र मोदी आज यानी रविवार शाम 7:15 बजे शपथ लेंगे। उनकी केबनिट के लिए पीएमओ से लुधियाना के रवनीत बिट्टू को बुलावा आया है। बिट्टू दिल्ली पीएमओ पहुंच गए हैं। बिट्टू तीन बार कांग्रेस से सांसद रह चुके हैं और पंजाब के दिवंगत सीएम बेअंत सिंह के पौत्र हैं। किसानों के खिलाफ बिट्टू मुखर हैं और पंजाब के किसानों को चुनावों के दौरान धमकी तक दी थी।
लुधियाना लोकसभा सीट पर पंजाब कांग्रेस प्रमुख अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग ने रवनीत बिट्टू को इस बार चुनावी शिकस्त दी। बिट्टू 2009 में आनंदपुर साहिब, 2014 और 2019 में लुधियाना से कांग्रेस के टिकट पर लगातार चुनाव जीतते आये हैं। रवनीत बिट्टू लोकसभा चुनव से पहले बीजेपी में शामिल हुए थे। वहीं, अमित शाह ने चुनाव के दौरान कहा था बिट्टू मेरा दोस्त है।