पंजाब में भारत-पाकिस्तान सीमा पर सीमा सुरक्षा बल (BSF) के जवानों को सीमा निरीक्षण चौकी (BOP) कस्सोवाल पर गन्ने के खेत में एक क्षतिग्रस्त ड्रोन और 782 ग्राम हेरोइन मिली है। 

बीएसएफ की 113 बटालियन के इंस्पेक्टर ने ड्रोन को कब्जे में ले लिया। ड्रोन के साथ मिली हेरोइन रमदास थाने की पुलिस को सौंप दी गई। रमदास थाने के एसआई व जांच अधिकारी गुरप्रीत सिंह भंगू ने बताया कि बीएसएफ की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज करने के बाद मामले की जांच की जा रही है।

जानकारी के मुताबिक बीएसएफ की 113 बटालियन के इंस्पेक्टर हरीश कुमार के नेतृत्व में एक टीम दो जनवरी को भारत-पाक सीमा स्थित बीओपी कस्सोवाल क्षेत्र में गश्त कर रही थी। इस दौरान कंटीली तारों के इधर भारतीय क्षेत्र के गन्ने के खेत में उन्हें कुछ संदिग्ध चीज दिखाई दी। इस पर बीएसएफ ने गन्ने के खेत को चारों तरफ से घेरकर सर्च अभियान चलाया तो उन्हें खेत में पड़ा एक पाकिस्तानी ड्रोन मिला। यहां पर उन्हें एक पैकेट मिला। जांच में 782 ग्राम हेरोइन मिली है।

एसआई गुरप्रीत सिंह भंगू ने बताया कि वे पुलिस पार्टी के साथ पुल दरिया घोनेवाल पर मौजूद थे। तभी बीएसएफ अधिकारी ने उन्हें कॉल की और गन्ने के खेत में क्षतिग्रस्त ड्रोन और हेरोइन मिलने की सूचना दी। इसके तुरंत बाद वे पुलिस पार्टी के साथ मौके पर पहुंचे तो बीएसएफ के इंस्पेक्टर हरीश कुमार ने इसकी सारी जानकारी दी। हेरोइन के पैकेट को अपने कब्जे में ले लिया है और रमदास थाने में अज्ञात के खिलाफ केस दर्जकर लिया गया है।