पठानकोट के सरना इलाके में दो गुटों के बीच झड़प के बाद तीन लोगों पर फायरिंग करने का मामला सामने आया है। हमले के दौरान छह गोलियां चलाई गई। दो लोगों को तीन गोलियां लगी हैं। इसके अलावा तीन और लोगों को चोट आई है।  अस्पताल प्रशासन ने प्राथमिक इलाज के बाद दो को रेफर कर दिया है।  

हमले के बाद घायल अस्पताल के लिए निकले लेकिन पेट्रोल खत्म होने पर अपनी कार आर्मी कैंट के गेट के सामने छोड़कर ऑटो में बैठकर अस्पताल पहुंचे। आर्मी की तरफ से पुलिस को सूचना दी गई।