पंजाब सरकार ने गुरुवार को 66 मार्केट कमेटी के चेयरमैन और पांच नगर सुधार ट्रस्ट के चेयरमैन की सूची जारी की। कपूरथला और सुल्तानपुर लोधी मार्केट कमेटी का चेयरमैन पद जिन्हें सौंपा गया है, वे मामूली वालंटियर हैं।
सुल्तानपुर लोधी मार्केट कमेटी के नवनियुक्त चेयरमैन मोहम्मद रफी सब्जी की फड़ी लगाते हैं। रेल कोच फैक्टरी के मेन गेट के बाहर मोहम्मद रफी सब्जी की फड़ी लगाते हैं। वे आप के वालंटियर हैं। चेयरमैन नियुक्त किए जाने की खबर के बाद से मोहम्मद रफी को बधाई देने वालों का तांता लग गया।

दुकान चलाते हैं जगजीत बिट्टू
वहीं कपूरथला मार्केट कमेटी जगजीत सिंह बिट्टू एक छोटी सी दुकान चलाते हैं। संगम पैलेस के सामने उनकी एल्यूमिनियम के दरवाजे खिड़कियां बनाने की दुकान है। वहीं फगवाड़ा मार्केट कमेटी के चेयरमैन तविंदर राम दूधिया हैं और आप यूथ विंग के जिला प्रधान हैं। इसके अलावा भुलत्थ मार्केट कमेटी के चेयरमैन कुलदीप पाठक निजी स्कूल में टीचर हैं और आप बुद्धिजीवी सेल के उपप्रधान हैं।