पंजाब चुनाव: कैप्टन अमरिंदर ने पटियाला से भरा नामांकन

पटियाला। पंजाब के पूर्व सीएम एवं लोक कांग्रेस पार्टी के प्रमुख कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पटियाला विधानसभा सीट के लिए नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है। कैप्टन की पार्टी भारतीय जनता पार्टी के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ रही है। इस मौके पर उनके साथ पंजाब भाजपा प्रभारी गजेंद्र सिंह शेखावत भी मौजूद रहे।

नामांकन भरने पहुंचे कैप्टन अमरिंदर ने कहा कि पंजाब के विकास के लिए पंजाब लोक कांग्रेस का भारतीय जनता पार्टी के साथ गठबंधन बेहद लाजमी है। उन्होंने कहा कि जहां मौजूदा केंद्र सरकार का अभी 2 साल का कार्यकाल बाकी है, वहीं केंद्र में अगले 5 साल के लिए भी भाजपा की ही सरकार बनेगी। इस तरह इन 7 सालों में पंजाब को विकास के रास्ते पर लाने के लिए भाजपा के साथ पंजाब लोक कांग्रेस का गठबंधन जरूरी है।

कैप्टन ने कहा कि भाजपा की केंद्र सरकार की मदद के बिना पंजाब को विकास के रास्ते पर आगे नहीं बढ़ाया जा सकता, क्योंकि पंजाब की वित्तीय स्थिति पहले ही काफी खराब है। कांग्रेस द्वारा मुख्यमंत्री के चेहरे के तौर पर चरणजीत सिंह चन्नी को प्रस्तुत किए जाने के सवाल पर कैप्टन ने कहा कि यह कांग्रेस का मसला है। इससे उन्हें कुछ लेना देना नहीं है। 

चन्नी द्वारा दो विभिन्न विधानसभा सीटों से नामांकन भरे जाने के सवाल पर कैप्टन अमरिंदर ने कहा कि पिछले विधानसभा चुनाव में वह भी दो विधानसभा सीटों पटियाला शहरी और लंबी से चुनाव लड़े थे और लंबी में वह हार गए थे। उन्होंने कहा कि पार्टी ने उन्हें लंबी में सिर्फ प्रकाश सिंह बादल को दबाने के लिए ही भेजा था। अब चरणजीत सिंह चन्नी को 2 सीटों पर क्यों लड़ाया जा रहा है, इस बारे में वह कुछ नहीं बता सकते।

आम आदमी पार्टी के कन्वीनर अरविंद केजरीवाल की सरकार द्वारा दिल्ली में समाज कल्याण की विभिन्न सुविधाओं को शुरू किए जाने संबंधी सवाल पर कैप्टन अमरिंदर ने कहा कि दिल्ली माडल को लागू करने में अरविंद केजरीवाल दिल्ली में ही पूरी तरह से असफल रहे हैं। उन्होंने कहा कि पब्लिक को विभिन्न सुविधाएं मुफ्त में देने का ऐलान करना आसान है और उन्हें लागू करना बहुत ज्यादा मुश्किल। विभिन्न पार्टियों द्वारा जारी किए जा रहे जाने वाले चुनाव घोषणापत्र को एक लीगल डाक्यूमेंट बनाए जाने के मुद्दे पर कैप्टन अमरिंदर ने कहा कि वह इसका समर्थन करते हैं। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here