पंजाब: चाइना डोर की चपेट में आया चार साल का मासूम, चेहरे पर लगे 120 टांके

खन्ना में एक दर्दनाक हादसे में चार साल के बच्चे का मुंह चाइना डोर की चपेट में आने से कट गया। हादसा उस समय हुआ जब चार साल का जुझार सिंह समराला क्षेत्र के पास बने गुरुद्वारा कटाना साहिब से माथा टेककर अपने परिवार के साथ कार से घर लौट रहा था। चाइना डोर की चपेट में आ जाने से बच्चे के चेहरे पर इतने गहरे कट लग गए कि डाक्टरों को उसके मुंह पर 120 टांके लगाने पड़े। फिर भी बच्चे की हालत में सुधार नहीं हुआ और उसकी सर्जरी करनी पड़ी। 

मासूम के पिता विक्रमजीत सिंह ने बताया कि वह अपने परिवार के साथ गुरुद्वारा श्री कटाना साहिब में माथा टेक कर समराला घर लौट रहे थे। रास्ते में उसके 4 साल के बेटे जुझार सिंह ने आसमान में उड़ती हुई पतंग को देखा तो एकदम से गाड़ी का शीशा खोल दिया। जब तक वह कुछ समझ पाते चाइना डोर जुझार के चेहरे से लिपट गई और बेटे के चेहरे पर गहरे कट लग गए। घायल बच्चे को तुरंत लुधियाना के फोर्टिस अस्पताल में लेकर गए जहां 2 घंटे अस्पताल में रहने के बाद उसे डीएमसी अस्पताल रेफर कर दिया गया। पिता ने बताया कि जब वह अपने लहूलुहान बच्चे को डीएमसी लाए तो वहां कुछ ही देर में डॉक्टरों एक टीम ने बच्चे के चेहरे पर 120 टांके लगाए, लेकिन हालत में सुधार न होते देख उसका आपरेशन करना पड़ा। बच्चे का इस समय अस्पताल में ही इलाज चल रहा है।

तीन साल पहले चाइना डोर की चपेट में आने से हुई थी बच्ची की मौत
समराला इलाके में चाइना डोर के कारण पहले भी बहुत घटनाएं हो चुकी हैं। तीन साल पहले समराला के गांव उटाला की एक छोटी बच्ची की चाइना डोर के कारण जान चली गई थी। उसके बाद एक और घटना गांव मानकी में छोटी बच्ची के साथ घटी थी, जिसकी गर्दन पर चाइना डोर के कारण गहरा घाव पड़ गया था। गांव बोंदली का नौजवान चाइना डोर के कारण घर जाते समय घायल हो गया था। चाइना डोर को बेचने वाले और खरीदने वाले बालों को समराला पुलिस और समराला विधायक सोशल मीडिया पर लाइव होकर चेतावनी तक दे चुके हैं। पुलिस ने कई दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई भी की है। लेकिन अभी भी चाइना डोर की बिक्री पर पूरी तरह से रोक नहीं लग पाई है। समराला एसएचओ भूपिंदर सिंह ने बताया कि चाइना डोर बेचने वाले दो लोगों पर शनिवार को मामले दर्ज किए हैं और चाइना डोर के गट्टू भी बरामद किए हैं और आगे भी हमारी छापेमारी जारी रहेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here