पंजाब सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर एक रुपये वैट बढ़ा दिया है। शनिवार रात 12 बजे से बढ़ी हुई कीमतें लागू हो गई हैं। अब पंजाब में पेट्रोल की कीमत 98.65 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 88.95 रुपये प्रति लीटर होगी।

https://twitter.com/ANI/status/1667774884192329729?s=20

सूत्रों के अनुसार, शुक्रवार को मानसा में हुई कैबिनेट मीटिंग में इस फैसले को मंजूरी दी गई। हालांकि इस बारे में सरकार की तरफ से कोई जानकारी नहीं दी गई। देर रात गुपचुप इसका नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया। 

इससे पहले कांग्रेस की चन्नी सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर वैट घटाया था।