पंजाब: लॉरेंस बिश्नोई गैंग के दो गैंगस्टर गिरफ्तार, वारदात की फिराक में थे आरोपी

पंजाब के नवांशहर में पुलिस ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े दो गैंगस्टार गिरफ्तार किए हैं। बदमाशों से पुलिस ने तीन पिस्तौल भी बरामद किए हैं। इसके अलावा आरोपियों से पुलिस को एक मोटरसाइकिल और कैश भी मिला है। आरोपियों की पहचान स्लोह निवासी ओम बहादुर और विकास नगर निवासी सिमरोन सिंह उर्फ गिआनी के तौर पर हुई है। एक आरोपी जेल जा चुका है और वहीं पर उसकी लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े गैंगस्टारों के साथ मुलाकात हुई थी। इसके बाद उसने भी लॉरेंस गैंग को ज्वाइन किया था। 

एसएसपी डॉ. महिताब सिंह व सिटी इंचार्ज महिंदर सिंह ने बताया कि वीरवार को पुलिस ने गांव स्लोह के पास चेकिंग अभियान चलाया था। इस दौरान दो युवक एक बाइक पर सवार होकर आ रहे थे। पुलिस ने उनपर शक हुआ तो उनकी बाइक को रोका गया। बाइक सवार ओम बहादुर और सिमरोन सिंह उर्फ गिआनी की तलाशी ली गई। उनके पास से पुलिस को तीन अवैध हथियार मिले। 

पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपी बिश्नोई गैंग के कहने पर वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे। दोनों हथियारों से लेस थे और वह ऊपर से मैसेज के इंतजार में थे। आरोपियों से 32 बोर, 9 एमएम की पिस्टल और एक देसी कट्टा मिला है। इसके अलावा एक मैगजीन व कुछ कारतूस भी मिले हैं। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here