बठिंडा में दिनदहाड़े लूट: दुकानदार पर तेजधार हथियार से हमला कर लूटे एक लाख

पंजाब में अपराधियों में पुलिस का खौफ नहीं है। आरोपी दिनदहाड़े वारदात कर रहे हैं। बठिंडा में शुक्रवार को महणा चौक में मनी एक्सचेंजर की दुकान पर ग्राहक बनकर एक्टिवा पर आए दो लुटेरों ने पहले दुकानदार पर कृपाण से हमला किया, फिर पिस्तौल दिखाकर गल्ले में रखी नकदी एवं अन्य सामान लूट कर फरार हो गए। 

दुकानदार रशित अग्रवाल के अनुसार उसके साथ करीब एक लाख रुपये की लूट हुई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपियों की गिरी कृपाण को कब्जे में लेकर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उनकी तलाश शुरू कर दी है।

पीड़ित दुकानदार रशित अग्रवाल ने बताया कि वह दुकान पर बैठा हुआ था, तो एक युवक उसकी दुकान में आया और नोट बदलने की बात कही, जब उसने हां कर दी तो उसने बाहर एक्टिवा पर खड़े अपने दूसरे साथी को भी बुला लिया। उसने दुकान में आते ही कृपाण से उस पर हमला किया तो वह पीछे हटने कारण बच गया। एक आरोपी ने पिस्तौल निकालकर उसे धमकी दी कि अगर शोर मचाया तो गोली मार देंगे। तभी दूसरे आरोपी ने गल्ले में रखी नकदी एवं पैसों के हार को उठाया और अपने साथी संग फरार हो गया। 

पीड़ित ने दुकान से बाहर निकलकर शोर मचाया तो लोग एकत्र हो गए। वहीं लोग जब पीछा कर रहे थे तो थोडी दूरी पर ही एक कृपाण लोगों को गली से बरामद हुई, जो भागते समय लुटेरों से गिरने की आंशका जताई जा रही है।

थाना कोतवाली के इंस्पेक्टर दलजीत सिंह का कहना था कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। लुटेरे भागते समय बंद गली में घुसे लेकिन बाहर निकलकर भागने में हुए कामयाब हो गए। पुलिस सीसीटीवी के आधार पर आरोपियों की तलाश कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here