मणिपुर में हिंसक झड़पों और महिलाओं के साथ क्रूर व्यवहार के विरोध में वाल्मीकि और ईसाई समुदाय के आहवान पर आज पंजाब बंद है। बंद के दौरान मोगा में बवाल हो गया। मोगा के कोट ईसे खां में मसिता रोड पर दुकान बंद करने को लेकर बहस हो गई।

प्रदर्शनकारी दुकानें बंद करवाने पहुंचे तो मोबाइल की दुकान चलाने वाले गुरप्रीत सिंह ने प्रदर्शनकारियों पर फायरिंग कर दी। इसमें बलवंत सिंह नाम का एक व्यक्ति गोली लगने से घायल हो गया। घायल को कोट ईसे खां अस्पताल से रेफर कर दिया गया है। इसके बाद भड़के प्रदर्शनकारियों ने कोट ईसे खां के मेन चौक को जाम कर दिया। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही आईजी फरिदकोट रेंज अजय राज मलूजा और मोगा एसएसपी मौके पर पहुंचे।

जालंधर में दिखा बंद का पूरा असर
जालंधर में बंद का पूरा असर दिखा। शहर के लगभग सभी बाजार बंद रहे। इसके अलावा अलग-अलग चौक-चौराहों पर धरना दिया जा रहा है। भगवान वाल्मीकि समाज व संस्थाओं की कमेटियों द्वारा गली-गली जाकर दुकानों को बंद करवाया गया। वहीं अब नेशनल हाईवे को भी बंद करने की तैयारी की जा रही है। 

सरकारी स्कूल खुले, अभिभावक परेशान
सरकारी स्कूलों में बच्चों की जान सांसत में दिखाई दी। जिला शिक्षा अधिकारी व स्कूल प्रिंसिपल ने बच्चों को संदेश भेजकर स्कूल बुला लिया लेकिन मार्ग बंद होने से अभिभावकों को चिंता सता रही थी कि उनके बच्चे घर कैसे आएंगे। इस बारे में जिलाधीश विशेष सरंगल ने कहा कि सरकारी स्कूलों के बच्चों को उनके घर पहुंचाना यकीनी बनाया जाएगा। शहर के सभी बाजारों में सन्नाटा पसरा है। वहीं अमृतसर में बंद का काफी असर रहा। कई बाजार और दुकानें बंद रहीं। 

जालंधर में हाईवे पर प्रदर्शन शुरू
मणिपुर अत्याचार विरोध एक्शन कमेटी द्वारा बंद को लेकर जालंधर में सुबह 10 बजे से हाईवे पर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया गया है। वहीं, बंद को लेकर विभिन्न राजनीतिक पार्टियों द्वारा सहयोग की घोषणा की जा चुकी है, नगर निगम की यूनियनों सहित कई एसोसिएशनें पहले ही बंद के हक में उतर चुकी है। 

निजी स्कूल और कॉलेज बंद
बीएसएफ चौक पर पुलिस ने बैरिकेड लगा दिए हैं। भारी पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है। हाईवे पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम नहीं किए गए हैं। बंद के आह्वान के मद्देनजर निजी स्कूल और कॉलेज बंद कर दिए गए हैं। बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए निजी स्कूल भी बंद कर दिए गए हैं।

आपातकालीन सेवाओं को छूट
बंद समर्थकों वाल्मीकि समाज के अग्रणी नेता राजेश भट्टी व राजकुमार राजू का कहना है कि वे शांतिपूर्वक विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। बाजार बेशक बंद रखे गए हैं लेकिन चिकित्सा सुविधाओं जैसी आपातकालीन सेवाओं को छूट दी गई है। बंद के दौरान ड्यूटी पर तैनात एंबुलेंस, फायर ब्रिगेड और सैन्य वाहनों को नहीं रोका जाएगा।