इंटरनेशनल योगा डे के मौके पर एक योगा इन्फ्लुएंसर पंजाब के अमृतसर के गोल्डन टेंपल पहुंची. वहां पर इन्फ्लुएंसर ने मत्था टेका और गोल्डन टेंपल परिसर में योग आसन भी किए. इन्फ्लुएंसर ने योगा करते हुए फोटोज अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किए. देखते ही देखते उसके पोस्ट वायरल हो गए, जिस पर शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) ने नाराजगी जाहिर की है. एसजीपीसी ने इन्फ्लुएंसर के खिलाफ पुलिस से शिकायत भी की है. बवाल के बाद इन्फ्लुएंसर ने माफी माफी मांग ली है.
दरअसल पूरी दुनिया 21 जून को इंटरनेशनल योग दिवस मना रही थी. इस दौरान अपने योग आसन के लिए फेम पा चुकी अर्चना मकवाना को भी 19 जून को दिल्ली बुलाया गया था. उन्हें यहां पर सम्मानित किया गया. अवॉर्ड फंक्शन के बाद अर्चना दिल्ली से अमृतसर के लिए रवाना हुईं और 21 जून को गोल्डन टेंपल जा पहुंचीं. उन्होंने यहां पर मत्था टेका और परिक्रमा में जाकर गोल्डन टेंपल के सामने योगासन किए.
उन्होंने योगासन की तस्वीरे अपने सोशल मीडिया हैंडर पर शेयर कर दीं. उनके योगा पोस्ट पर एसजीपीसी ने कड़ी आपत्ति दर्ज कराई है. उन्होंने पुलिस से अर्चना के खिलाफ शिकायत करते हुए कड़ी कार्रवाई करने को कहा है. वहीं योग के वक्त गोल्डन टेंपल की परिक्रमा की सुरक्षा में तैनात तीन सुरक्षा गार्ड्स को सस्पेंड भी किया गया है. वहीं इसके बाद अर्चना को सोशल मीडिया पर धमकियां मिलना शुरू हो गईं.
वीडियो में मांगी माफी
अर्चना ने बवाल बढ़ता हुआ देख एक दिन बाद यानी 22 जून को एक वीडियो जारी करके पूरे मामले में माफी मांगी है. अर्चना का कहना है कि उनका इरादा किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाना नहीं था. अर्चना ने कहा कि वह गुरुद्वारे में आशीर्वाद लेने गईं थी और उन्होंने अपनी तरफ से भावनाएं प्रकट करने के लिए योगासन किया था. उन्होंने हाथ जोड़कर वीडियो में सभी से माफी मांगी है. उन्होंने कहा कि वह किसी की धार्मिक भावनाओं को आहत नहीं करना चहती थीं.
क्यों मचा बवाल?
अर्चना ने गोल्डन टेंपल के सामने शीर्षासन योगा किया था, इस पर उन्होंने सफाई देते हुए कहा कि यह उनका फेवरेट आसन है और इसी के लिए उन्हें सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है. हालांकि जांच में पता चला है कि इन्फ्लुएंसर ने सिर्फ 5 सेकंड के लिए ही परिक्रमा में योग किया था.