पंजाब के पठानकोट में ड्यूटी पर तैनात पुलिस अधिकारी की कुछ युवकों के साथ बहस हो गई। बहस के बाद विवाद इतना बढ़ गया कि एक युवक ने एसएसआई को पीट दिया। इस घटना का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है। मामले की जांच करते हुए पुलिस ने एक आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं आरोपी युवक के साथ जो दो अन्य युवक थे उनकी भी तलाश की जा रही है। पकड़े गए आरोपी की पहचान सौरभ के तौर पर हुई है।
सिविल अस्पताल पठानकोट में डयूटी पर तैनात एक एएसआई और तीन युवकों में देर रात किसी बात को लेकर बहस हो गई। वहीं, इस झगड़े का मौके पर मौजूद लोगों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। दूसरी तरफ, एएसआई ने आरोपी युवक पर गंभीर आरोप लगाते हुए खुद को बेकसूर बताया है।
वहीं, वीडियो में दिख रहा है एक युवक ने एसएसआई को वर्दी से पकड़ा हुआ है। युवक का हाथ एएसआई के गले में है। युवक एक हाथ में लिए डंडे से एएसआई पर वार भी कर रहा है और उसे गालियां निकाल रहा है। हालांकि मौके पर बहुत से लोग भी इकट्ठा हुए हैं, लेकिन किसी ने भी युवक को रोकने की जहमत नहीं की।
एएसआई सुरिंदर कुमार ने बताया कि सोमवार रात को उसकी सिविल अस्पताल में ड्यूटी थी। देर रात साइकिल स्टैंड पर्ची काटने वालों के पास तीन युवक आए। एएसआई सुरिंदर ने युवकों से पूछा कि आप यहां क्या कर रहे हो। इस बात पर एक युवक भड़क गया और एएसआई के साथ गाली-गलोच करने लगा।
एएसआई ने आरोप लगाया कि तीनों युवकों में से एक ने उसके हाथ में पकड़ा डंडा छीन लिया और उसी डंडे से एएसआई पर हमला कर दिया। एएसआई ने इस मामले संबंध में उच्च अधिकारियों को भी सूचित किया है। वहीं, थाना डिवीजन नंबर-1 की पुलिस ने एएसआई के बयानों पर केस दर्ज करके आरोपी युवक को गिरफ्तार किया है।