जालंधर के बस्ती बावा खेल के अंतर्गत मोहल्ला कच्चा कोट में युवकों ने गुंडागर्दी करके दो घरों में जमकर तोड़फोड़ की। इन युवकों ने तेजधार हथियारों से इन दोनों घरों की खिड़कियां, दरवाजे व शीशे तक तोड़ डाले। गुरुवार देर रात हुए इस हमले में युवकों ने घरों के बाहर खड़े वाहनों पर भी जमकर अपना गुस्सा निकाला। घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल बन गया है।
हालांकि जिन घरों में यह तोड़फोड़ की गई, उन घरों के मालिकों का कहना है कि उनकी न तो किसी के साथ कोई रंजिश है और न ही किसी के साथ कोई झगड़ा हुआ। आखिर मोहल्ले के रहने वाले सोनू व मट्ठी ने अपने साथियों के साथ उनके घरों पर हमला क्यों किया? हमले के बाद अपने घरों से बाहर निकले मोहल्ले के लोगों ने पुलिस को सूचित किया और पुलिस ने मौके पर पहुंच शिकायत दर्ज की।
पुलिस का कहना है कि मुहल्ले के लोगों ने कुछ युवकों के बारे में पुलिस को जानकारी दी है। उन युवकों को पकड़ने के लिए दबिश दी जा रही है। जल्द ही आरोपी पुलिस की हिरासत में होंगे। दूसरी तरफ जिस घर में तोड़फोड़ हुई, उस घर के रहने वाले दीपक का कहना है कि वह देर रात जब काम से लौटे तो देखा कि उनके घर पर हुई तोड़फोड़ से घर के लोग सहमे थे। उन्होंने कहा कि हमलावर घर के शीशे व दरवाजे तेजधार हथियारों से तोड़कर चले गए। हमलावरों ने घर के बाहर खड़ी बाइक व घर के अंदर खड़ी साइकिल भी तोड़ दी।