हापुड़ के पिलखुवा क्षेत्र में एनएच-09 पर दिनदहाड़े 85 लाख रुपये की लूट की घटना के बाद पुलिस प्रशासन ने कार्रवाई तेज कर दी है। एडीजी और डीआईजी ने इस मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है। मेरठ रेंज के छह जिलों की पुलिस बदमाशों की खोज में लगी हुई है।

सूत्रों के अनुसार, दादरी के एक व्यापारी का मुनीम हापुड़ से हवाला के रुपयों के साथ लौट रहा था, तभी सरस्वती मेडिकल कॉलेज के पास बाइक सवार दो बदमाशों ने उस पर हमला कर रुपये लूट लिए। घटना के समय मुनीम अकेला था और वह बाइक पर सवार था। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि इतनी बड़ी रकम को लेकर सुरक्षा का इंतजाम क्यों नहीं था और क्या किसी के शामिल होने की संभावना है।

इस मामले में गौतमबुद्धनगर के दादरी क्षेत्र के व्यापारियों से भी पूछताछ की जा रही है। वहीं, कुछ दिन पहले दिल्ली पुलिस ने उसी व्यापारी से जुड़े एक व्यक्ति को हिरासत में लिया था, जिसके बैंक खाते में एक माह में दस करोड़ रुपये की बड़ी रकम ट्रांसफर हुई थी।

हापुड़, मेरठ, बागपत, बुलंदशहर, नोएडा और गाजियाबाद पुलिस ने पिछले लूटकांडों के संदिग्धों और गिरोह के सदस्यों से पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस ने करीब 350 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाली हैं और बदमाशों की तस्वीरें हासिल की हैं। इसके बावजूद गिरफ्तारी अभी तक नहीं हो सकी है।

विशेषज्ञों का कहना है कि हाईवे पर पेट्रोलिंग और डायल-112 की गाड़ियों का इस्तेमाल सुरक्षा के बजाय अवैध उगाही के लिए हो रहा है। अगर सुरक्षा व्यवस्था समय पर सक्रिय होती तो इस लूट की घटना रोकी जा सकती थी।

पुलिस और प्रशासन अब बदमाशों की तलाश और हाईवे सुरक्षा पर विशेष ध्यान दे रहे हैं। इस घटना ने हापुड़ जिले में बढ़ते अपराध और हवाला कारोबार की समस्याओं को फिर उजागर कर दिया है।