लखीमपुर खीरी। पलियाकलां क्षेत्र के देवीपुर गांव में बुधवार शाम खेत में काम कर रहे एक परिवार पर उस समय दुखों का पहाड़ टूट पड़ा, जब तेंदुए ने उनके मासूम बेटे पर हमला कर दिया। गन्ने के खेत में घात लगाए बैठे तेंदुए ने चार वर्षीय अराध्यम को दबोच लिया और उसे खेत के अंदर खींच ले गया। कुछ ही देर में बच्चे की मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार, चंदन चौकी क्षेत्र के परसिया गांव निवासी राधे रोज़गार के सिलसिले में करीब 40 किलोमीटर दूर देवीपुर स्थित एक सिख किसान के फार्म पर मजदूरी करते हैं। बुधवार को वह पत्नी और बच्चों के साथ खेत में गन्ना छील रहे थे। तभी शाम करीब चार बजे अचानक गन्ने की झाड़ियों से निकलकर तेंदुए ने उनके बेटे पर हमला कर दिया।

परिजन और खेत में मौजूद अन्य मजदूर बच्चे को बचाने के लिए चीख-पुकार करते रहे, लेकिन तब तक तेंदुआ मासूम को काफी दूर ले जा चुका था। ग्रामीणों के सहयोग से काफी तलाश के बाद खून से लथपथ शव खेत के अंदर मिला। घटना के बाद परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है और पूरे गांव में भय का माहौल बन गया है।

वन विभाग पर गुस्सा

सूचना मिलते ही पलिया रेंजर विनय कुमार सिंह ने डिप्टी रेंजर शिव बाबू सरोज के नेतृत्व में टीम को मौके पर भेजा। अधिकारियों का कहना है कि तेंदुए की गतिविधियों पर नजर रखने और उसकी लोकेशन ट्रेस करने की कोशिश की जा रही है।

इस दर्दनाक घटना के बाद ग्रामीणों में वन विभाग के प्रति आक्रोश है। लोगों का कहना है कि क्षेत्र में लगातार हो रहे वन्यजीव हमलों से खेतों में काम करना खतरनाक हो गया है, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया।