अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU) में एक मेडिकल छात्रा ने आत्महत्या करने का प्रयास किया। उसे तुरंत जेएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी स्थिति गंभीर बताई जा रही है।

जानकारी के अनुसार, छात्रा आजमगढ़ की रहने वाली है और वह एसएन हॉल में रहती थी। जैसे ही मामले की जानकारी मिली, एएमयू प्रशासन और हॉल स्टाफ तुरंत मौके पर पहुंचे और छात्रा को चिकित्सकीय सहायता के लिए अस्पताल भेजा। पुलिस भी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची।

मेडिकल टीम उसके बचाव के लिए प्रयास कर रही है, लेकिन चिकित्सकों ने स्थिति गंभीर होने की बात कही है। वहीं, एएमयू प्रशासन और पुलिस छात्रा द्वारा आत्महत्या का प्रयास करने के कारणों की जांच में जुट गई हैं।