यूपी। बाराबंकी शहर के मुंशीगंज मोहल्ले में एक शातिर चोर ने दुकान के बाहर बेसहारा की तरह सोने का नाटक कर 18 लाख रुपये कीमत के मोबाइल फोन चुरा लिए। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।

मालिक ताहा हसीब के अनुसार, उनकी दुकान का संचालन भाई मोहम्मद अकरम करते हैं। रात करीब एक बजे, चोर दुकान के सामने बिस्तर लेकर आया और राहगीर की तरह लेट गया। सुबह करीब साढ़े तीन बजे, उसने कपड़ों के भीतर छिपाया कटर निकाला, बिजली कनेक्शन के जरिए शटर काटा और अंदर रखे मोबाइल दो बोरियों में भर लिए। इसके अलावा उसने गल्ले से लगभग 1,500 रुपये भी निकाल लिए।

चोर बोरियों के साथ रसूलपुर मोहल्ले की ओर चला गया। सुबह सात बजे ताहा हसीब के मामा ने दुकान के ऊपर बने मकान से शटर कटे होने की सूचना दी। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाली और रास्ते में लगे कैमरों से चोर का पता लगाया।

पुलिस ने आर्यावर्त ग्रामीण बैंक और आसपास के मोहल्लों के करीब 80 कैमरे जांचे। इसके बाद डॉ. लेडी बंगला की जमीन के पेड़ों और मिट्टी में छिपाकर रखी गई दोनों बोरियां बरामद की गईं। इनमें लगभग 15 लाख रुपये कीमत के मोबाइल फोन मिले। हालांकि, दो लाख रुपये मूल्य के मोबाइल अभी भी गायब हैं।

शहर कोतवाल सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि चोरी की घटना का आरोपी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।