यूपी। वोटर आईडी कार्ड (EPIC) में मोबाइल नंबर जोड़ने के समय को लेकर चुनाव आयोग और सपा मीडिया सेल के बीच सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर तीखी बहस छिड़ गई। जावेद हुसैन ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर चुनाव आयोग से पूछा कि वोटर आईडी में मोबाइल नंबर अपडेट करने में कितना समय लगता है। आयोग ने जवाब में कहा कि यह प्रक्रिया सिर्फ 5-10 मिनट में पूरी हो जाती है।

सपा मीडिया सेल ने व्यंग्यात्मक अंदाज में प्रतिक्रिया दी कि “झूठ बोलने पर कौआ भी काट लेता है।” चुनाव आयोग ने इसके जवाब में मोबाइल नंबर जोड़ने के फायदों को गिनाते हुए कहा, “पहले इस्तेमाल करें, फिर विश्वास करें।” दोनों पक्षों ने एक-दूसरे को टैग करते हुए ये संदेश साझा किए।

घर बैठे आसानी से अपडेट और डाउनलोड
सीईओ नवदीप रिणवा ने बताया कि मतदाता के लिए अपने वोटर आईडी कार्ड के साथ मोबाइल नंबर जोड़ना बेहद आसान है और इसे घर बैठे मिनटों में पूरा किया जा सकता है। अगर कोई व्यक्ति फॉर्म-6 भरकर मतदाता सूची में नाम दर्ज करा रहा है और मोबाइल नंबर भरता है, तो 10-15 दिन में अपना ई-वोटर कार्ड डाउनलोड कर सकता है। प्रिंटेड वोटर आईडी कार्ड डाक विभाग के माध्यम से आवासीय पते पर पहुंचने में अधिक समय लग सकता है।

मोबाइल नंबर अपडेट होने के बाद मतदाता अपनी ई-EPIC कितनी बार चाहें डाउनलोड कर सकते हैं। वोटर सूची और वोटर आईडी में किसी भी त्रुटि को ऑनलाइन फॉर्म-8 भरकर घर बैठे ठीक किया जा सकता है।

इसके अलावा, ECINET मोबाइल एप और http://electoralsearch.eci.gov.in पर वोटर आईडी से जुड़े मोबाइल नंबर या वोटर आईडी पर बने QR कोड को स्कैन करके मतदाता अपने पोलिंग स्टेशन और वोटर सूची में क्रमांक कुछ ही सेकेंडों में पता कर सकते हैं।