बिजनौर: खेत पर गए तीन भाइयों पर दबंगों का हमला, एक की मौत

बिजनौर। खेत पर गए तीन भाइयों पर सिसौना गांव के रहने वाले आरोपियों ने धारदार हथियारों से हमला बोल दिया। जिसमें एक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उसके दो चचेरे भाई गंभीर रूप से घायल हुए हैं। गंभीर रूप से घायल हुए दोनों भाइयों को अस्पताल पहुंच गया। उधर जातीय संघर्ष को देखते हुए मौके पर भारी पुलिस फोर्स को तैनात किया गया है।

गांव खैरपुर के रहने वाले राहुल उम्र 30 वर्ष ने सिसोना गांव की आबादी के पास ठेके पर जमीन लेकर फसल बो रखी थी। सोमवार की शाम शाम राहुल अपने चचेरे भाई रजत और शुभम के साथ बाइक पर सवार होकर सिसौना गांव के पास स्थित खेत पर पहुंचा। बताया जा रहा है कि उक्त खेत के पास ही किसान सहकारी समिति का कार्यालय भी है। यहां सिसौना गांव के ही रहने वाले अतुल त्यागी से उसकी नोक झोक हो गई। कुछ ही देर में अतुल त्यागी पक्ष के तमाम लोग वहां आ गए। जिन्होंने तीनों भाइयों पर धारदार हथियारों से हमला बोल दिया। 

धारदार हथियार से किए गए वार के चलते राहुल की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उसके दोनों चचेरे भाई हमले में गंभीर रूप से घायल हुए। सूचना मिलने ही मृतक के परिवार और गांव वाले घटनास्थल पर पहुंच गए। जिन्होंने दो घंटे तक हंगामा किया। बताया जा रहा है कि करीब 2 घंटे तक मृतक के शव को घटनास्थल से उठने नहीं दिया। सूचना मिलने ही मौके पर एसपी अभिषेक झा, सीओ राजेश सोलंकी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here