मुरादाबाद के कटघर क्षेत्र के छोटा छत्ता मोहल्ले में मंगलवार शाम लगभग सात बजे 12वीं कक्षा के छात्र ठाकुर विनायक सिंह (17) की पड़ोसियों द्वारा चाकू मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस के मुताबिक, यह घटना गाली-गलौज पर विरोध जताने के कारण हुई। छात्र के चाचा अनुराग सिंह भाजपा के पूर्व क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी हैं।
पुलिस ने बताया कि विनायक अपने घर के पास खड़ा था, तभी पड़ोस में रहने वाले मनोज शर्मा के बेटे फूले कौशिक नशे में गाली-गलौज करने लगे। विनायक ने उनकी हरकत का विरोध किया और जाने को कहा। इसके बाद विवाद बढ़ा और फूले ने उसे भिड़काया।
घटना के दौरान फूले का भाई आनंद कौशिक, पिता मनोज और चाचा अनिल कौशिक भी वहां पहुंचे और कथित तौर पर छात्र की पिटाई की। आरोप है कि इसी दौरान उन्होंने विनायक के पेट में चाकू घोंप दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को परिवार वाले तुरंत कॉसमॉस अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि आरोपियों की तलाश जारी है और कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
कटघर क्षेत्र में यह हत्याओं की सिलसिला थम नहीं रहा है। पिछले डेढ़ महीने में यह तीसरी हत्या है। इससे पहले 7 सितंबर को दुर्गेश नगर निवासी हिस्ट्रीशीटर कमल चौहान को गोली मारकर हत्या की गई थी। कुछ दिन बाद बजरंग दल के एक कार्यकर्ता की भी गोली मारकर हत्या हुई थी। मंगलवार की यह हत्या भाजपा नेता के भतीजे पर हुए हमले के रूप में दर्ज की गई है।