मुजफ्फरनगर। नई मंडी कोतवाली पुलिस ने मोबाइल चोरी में लिप्त एक अंतरराज्यीय गिरोह के दो शातिर सदस्यों को गिरफ्तार कर बड़ा खुलासा किया है। पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से करीब 30 लाख रुपये मूल्य के 29 प्रीमियम स्मार्टफोन बरामद किए गए हैं। यह गैंग चोरी किए गए मोबाइलों को दिल्ली, नेपाल और बांग्लादेश तक खपाता था। गिरोह का मास्टरमाइंड मौके से फरार हो गया।

एक दिसंबर को कल्याणपुरी, लक्ष्मण विहार निवासी भाजपा नेता सचिन सिंघल का कीमती मोबाइल जानसठ बस अड्डे के पास उनकी कार से उड़ा लिया गया था। घटना के बाद पुलिस ने शक के आधार पर कई संदिग्धों की गतिविधियों की निगरानी शुरू की और तकनीकी जांच में गहराई से काम किया।

एसएसपी संजय कुमार वर्मा के अनुसार, मुखबिर से मिली सूचना पर पुलिस टीम ने मेरठ के गुदड़ी बाजार के रहने वाले फराज उर्फ कांचा और रेलवे रोड, मकबरा निवासी सुहेल को ए-टू-ज़ेड रोड से दबोच लिया। उनका तीसरा साथी, ब्रह्मपुरी निवासी महफूज, पुलिस को चकमा देकर भाग निकला।

तलाशी में पुलिस को महफूज के घर से एक के बाद एक 29 महंगे स्मार्टफोन मिले, जिनमें भाजपा नेता का फोन भी शामिल है। सभी फोन एप्पल और आईफोन सीरीज के हैं, जिन्हें दिल्ली, मुंबई समेत आसपास के जिलों से चोरी किया गया था। बरामद फोन की आईएमईआई नंबर भी सही पाए गए, जबकि आमतौर पर ऐसे मामलों में आईएमईआई बदल दिया जाता है।

जांच में सामने आया कि आरोपी विशेष रूप से कीमतदार फोन ही निशाना बनाते थे, क्योंकि इनकी मांग विदेशों में भी अधिक होती है और ये ऊंचे दाम पर आसानी से बिक जाते हैं। गिरोह का सरगना महफूज चोरी में शामिल रहने के साथ-साथ मोबाइलों को खरीदने और आगे बेचने का काम भी करता था।

पुलिस ने भाजपा नेता का मोबाइल ट्रेस करने के लिए 177 सीसीटीवी फुटेज खंगाले। फिलहाल गिरोह के मुखिया महफूज की तलाश जारी है और पुलिस उसके नेटवर्क का दायरा खंगाल रही है।