रतिया रोड पर गांव जापतेवाला के निकट सोमवार शाम एक भीषण सड़क दुर्घटना हुई, जिसमें ऑल्टो कार बुरी तरह चकनाचूर हो गई और कार चालक युवक की मौके पर ही मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार, रतिया के गांव सहनाल निवासी 26 वर्षीय अमन पुत्र कृष्ण कंबोज गांव में पोल्ट्री फार्म संचालित करता था। सोमवार को वह अपने व्यवसाय के लिए टोहाना से सामान खरीदकर कार से वापस लौट रहा था। जैसे ही वह कुलां–रतिया मार्ग पर जापतेवाला के पास पहुंचा, उसकी कार सामने से आ रही पराली की गांठों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली से जोरदार टकरा गई।
टक्कर इतनी तीव्र थी कि कार पूरी तरह तहस-नहस होकर मलबे में बदल गई। हादसे के बाद सड़क पर अफरा-तफरी मच गई, जबकि ट्रैक्टर-ट्रॉली चालक वाहन वहीं छोड़कर फरार हो गया। शोरगुल सुनकर आसपास के लोग मौके पर इकट्ठा हुए और घटना की जानकारी पुलिस को दी।
पुलिस टीम पहुंची और लोगों की मदद से कार में फंसे युवक को बाहर निकाला, लेकिन तब तक उसकी जान जा चुकी थी। मृतक की शिनाख्त कर परिवार को सूचना दी गई, जिसके बाद घर में मातम फैल गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए टोहाना भेज दिया।
चौकी प्रभारी दलबीर सिंह के अनुसार, मृतक के भाई की शिकायत पर ट्रैक्टर-ट्रॉली चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर वाहन को कब्जे में ले लिया गया है।