संभल: जिले में पुलिस अधिकारियों के बीच बड़ा फेरबदल किया गया है। इस बदलाव में चर्चित क्षेत्राधिकारी अनुज चौधरी का स्थानांतरण भी शामिल है, जिन्हें अब संभल से स्थानांतरित कर चंदौसी भेजा गया है। उनकी जगह अब प्रशिक्षु आईपीएस अधिकारी आलोक भाटी को संभल का नया सीओ नियुक्त किया गया है।
वहीं बहजोई में तैनात रहे सीओ डॉ. प्रदीप कुमार सिंह को अब यातायात विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है, जबकि वर्तमान में ट्रैफिक प्रभारी रहे संतोष कुमार को लाइन ऑफिस भेजा गया है। चंदौसी में सीओ पद पर कार्यरत रहे आलोक सिद्धू को बहजोई का नया क्षेत्राधिकारी बनाया गया है।
पुलिस विभाग ने इन तबादलों को प्रशासनिक संतुलन और कार्यकुशलता को ध्यान में रखते हुए अंजाम दिया है।
अनुज चौधरी पर लग चुके हैं आरोप
पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर ने सीओ अनुज चौधरी पर कई गंभीर आरोप लगाए थे। इनमें सेवा नियमों की अनदेखी, वर्दी से जुड़े प्रावधानों का उल्लंघन, बिना पद की सीमा के बयानबाजी, धार्मिक रूप से संवेदनशील टिप्पणियां और सामाजिक माहौल को तनावपूर्ण बनाने जैसे आरोप शामिल थे।
हालांकि, इन आरोपों की जांच एएसपी संभल द्वारा कराई गई थी, जिसमें यह पाया गया कि जिले में जुमा अलविदा, होली और ईद जैसे प्रमुख त्योहार शांति और सौहार्द के साथ संपन्न हुए थे। अन्य आरोपों के संबंध में भी कोई ठोस प्रमाण नहीं मिले, जिसके चलते शिकायत को समाप्त कर दिया गया।