ग्रेटर नोएडा में हैबीटेक पंचतत्व सोसायटी के 24वीं मंजिल के फ्लैट में शुक्रवार शाम आग लगने से बुजुर्ग दंपती मामूली रूप से झुलस गए। फ्लैट में रखे तीन कमरों का लाखों का सामान जलकर खाक हो गया। सुरक्षा गार्डों और दमकल कर्मियों की त्वरित कार्रवाई से आग पर नियंत्रण पाया गया और बड़ी दुर्घटना टल गई।
घटना शाम करीब 5.30 बजे ईकोटेक तीन की हैबीटेक पंचतत्व सोसायटी टेकजोन-4, टावर ए-6 में हुई। फ्लैट मीनल शर्मा के नाम पर है और इसमें बुजुर्ग दंपती रहते हैं। पड़ोसियों ने दंपती की चीख-पुकार सुन सुरक्षा गार्ड बुद्धराम को सूचित किया। इंचार्ज विनय तुरंत अग्निशमन उपकरण लेकर मौके पर पहुंचे और दंपती को सुरक्षित बाहर निकाला। दमकल की दो गाड़ियां भी मौके पर पहुंचीं और करीब 45 मिनट की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
प्रारंभिक जांच में सीएफओ प्रदीप चौबे ने बताया कि फ्लैट में पूजा घर में दीपक जलाने के दौरान सिलिंडर से रिसाव वाली गैस में आग लग गई। दोनों दंपती मामूली रूप से झुलसे और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।
शॉर्ट सर्किट से दुकान में लगी आग
वहीं, शनिवार सुबह गेनो वेस्ट की गैलेक्सी रायल सोसायटी स्थित मार्केट में एक इलेक्ट्रिक की दुकान में आग लग गई। आसपास के लोगों ने दमकल को सूचित किया। आग बुझाने के बाद पता चला कि लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो चुका है। प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगने की आशंका जताई गई है। अधिकारियों ने बताया कि घटना में कोई जनहानि नहीं हुई।