शक्ति भवन में बैठक, 20 अगस्त को दिल्ली में निषाद पार्टी का राष्ट्रीय अधिवेशन

नोएडा के सेक्टर-43 स्थित शक्ति भवन में शनिवार को प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री और निषाद पार्टी के प्रमुख संजय निषाद पहुंचे। इस दौरान उन्होंने 20 अगस्त को दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में होने वाले राष्ट्रीय अधिवेशन की तैयारियों को लेकर बैठक की। उन्होंने बताया कि यह अधिवेशन पार्टी के लिए बड़ा आयोजन होगा, जिसमें देशभर से बड़ी संख्या में लोग शामिल होंगे।

जिला अध्यक्ष नरेश कश्यप ने कहा कि अधिवेशन में समाज के विकास को लेकर मंथन किया जाएगा। इसके साथ ही वर्तमान में ओबीसी वर्ग में आने वाले निषाद समुदाय को एससी वर्ग में शामिल किए जाने का प्रस्ताव भी सरकार के समक्ष रखा जाएगा।

सपा और पूजा पाल पर प्रतिक्रिया
मीडिया ने जब पूर्व सपा विधायक पूजा पाल को समाजवादी पार्टी से निकाले जाने के मुद्दे पर सवाल किया तो मंत्री संजय निषाद ने कहा कि यह सपा का दोहरा चरित्र है। उन्होंने कहा कि अगर पूजा पाल ने अपने पति की हत्या को लेकर न्याय मिलने पर संतोष जताया है तो इसमें कुछ गलत नहीं है। जिसने अपना पति खोया है, वह अपना दर्द जाहिर करेगा ही।

भाजपा में शामिल होने की चर्चाओं पर बयान
भाजपा में पूजा पाल की संभावित एंट्री के सवाल पर संजय निषाद ने कहा कि जब दरवाजे बंद हो जाते हैं और आंधी-तूफान आता है, तो इंसान कहीं न कहीं रास्ता तलाशता ही है।

बैठक में मौजूद पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने मंत्री संजय निषाद का स्वागत किया और आगामी कार्यक्रमों को लेकर रणनीति पर चर्चा की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here