ग्रेटर नोएडा। सिरसा गांव में हुए निक्की हत्याकांड को लेकर शुक्रवार को मृतका के परिजनों ने पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह से मुलाकात की और मामले की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में कराए जाने की गुहार लगाई। इस पर पुलिस आयुक्त ने आश्वासन दिया कि दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई होगी और किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने बताया कि विवेचना अंतिम चरण में है और जल्द ही अदालत में चार्जशीट दाखिल कर दी जाएगी, जिसके बाद मुकदमे की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में कराई जाएगी।
इस बीच जेल में बंद मुख्य आरोपी विपिन भाटी, उसके माता-पिता और भाई अन्य कैदियों से अलग-थलग रह रहे हैं। जेल सूत्रों के अनुसार, विपिन की मां दया भोजन भी नियमित रूप से नहीं कर रही है। हाल ही में आरोपियों से मिलने उनके रिश्तेदार भी जेल पहुंचे थे।
परिजनों की शिक्षा संबंधी मांग
निक्की के पिता भिखारी सिंह ने पुलिस आयुक्त से बच्चों का दाखिला एनटीपीसी स्थित डीपीएस स्कूल में कराने की मांग की। फिलहाल निक्की और कंचन के बच्चे सिरसा के एक स्थानीय स्कूल में पढ़ाई कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि उनकी बेटी की हत्या ने पूरे परिवार को तोड़ दिया है, लेकिन उन्हें विश्वास है कि अदालत और पुलिस से न्याय अवश्य मिलेगा।
जल्द दाखिल होगी चार्जशीट
सूत्रों के अनुसार, पुलिस 90 दिन की समय-सीमा से पहले ही अदालत में चार्जशीट दाखिल करने की तैयारी में है। बता दें कि 21 अगस्त की शाम सिरसा गांव में विवाहिता निक्की को जलाकर मार डाला गया था। इस मामले में निक्की की बहन कंचन की शिकायत पर पुलिस ने पति विपिन भाटी, जेठ रोहित, सास दया और ससुर सत्यवीर को आरोपी बनाया था। सभी वर्तमान में जेल में बंद हैं।
जमानत की तैयारी में आरोपी
सूत्रों के मुताबिक, आरोपियों की ओर से सोमवार को अदालत में जमानत याचिका दाखिल की जा सकती है। इसके लिए परिजन लगातार वकीलों से संपर्क कर रहे हैं। दूसरी ओर, पुलिस केस डायरी को मजबूत बनाने के लिए साक्ष्य जुटा रही है ताकि आरोपियों की जमानत पर रोक लगाई जा सके। विपिन के अधिवक्ता ने पुष्टि की है कि अगले सप्ताह जमानत अर्जी दाखिल की जाएगी।